हैदराबाद : अभिनेता राणा दग्गुबाती शहर में 2017 में मादक पदार्थ गिरोह के भंडाफोड़ के संबंध में चल रही धनशोधन जांच के तहत समन जारी किए जाने के बाद बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. यहां उनसे ईडी की टीम ने करीब सात घंटे तक पूछताछ की. वही, ईडी ने उनके बैंक खातों की जांच की, और केल्विन के साथ लेनदेन के बारे में पूछताछ की.
एक्टर राणा दग्गुबाती को 2017 में मादक पदार्थ गिरोह के भंडाफोड़ के संबंध में चल रही धनशोधन जांच के तहत समन जारी किया गया था. जिसके बाद वह बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए.
राणा दग्गुबाती तेलुगू फिल्म उद्योग से जुड़े उन दस अभिनेताओं और निर्देशकों में शामिल हैं, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तलब किया गया है. पिछले साल 31 अगस्त से अब तक इस मामले में जाने-माने फिल्मकार पुरी जगन्नाथ, अभिनेत्री चार्मी कौर और रकुलप्रीत सिंह, अभिनेता नंदू केंद्रीय जांच एजेंसी के समक्ष पेश हो चुके हैं.