हैदराबाद: देश भर में आज गांधी जयंती का राष्ट्रीय पर्व मनाया जा रहा है. गांधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में 2 अक्टूबर 1869 में हुआ था. उनके जन्मदिन को गांधी जयंती के साथ ही अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है. आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में हुआ था. उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के निधन के बाद वह 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966 तक देश के प्रधानमंत्री रहे
महात्मा गांधी के व्यक्तित्व के कई पहलू हैं इसकी झलक उनके विचारों और लेखों में मिलती है. महात्मा गांधी फिल्मों से सख्त नफरत करते थे. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी में केवल दो फिल्में ही देखी थी.
महात्मा गांधी ने अपनी जिंदगी में महज दो फिल्में देखी थी. पहली फिल्म मिशन टू मॉस्को साल 1944 में देखी थी. इंड्रस्टलिस्ट शांति कुमार मोरारजी ने अपने संस्मरण में इसका जिक्र किया है. बापूजी की शिष्या मीराबेन ने बापू को फिल्म देखने के लिए मनाया था. गांधीजी तब आघा खान जेल से रिहा होकर नरोत्तम मोरारजी के परिवार के बंगले में रहते थे.
फिल्म देखकर हुए थे नाराज