मुंबई: रामगोपाल वर्मा के करियर की सबसे महत्वाकांक्षी और सबसे महंगी फिल्म 'लड़की: एंटर द गर्ल ड्रैगन' गलवान गतिरोध के बाद चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी.
फिल्म के निर्देशक रामगोपाल वर्मा, देश-विदेश में अपनी फिल्म को रिलीज करने के साथ-साथ सीमा के दूसरी तरफ भी फिल्म को रिलीज करने वाले पहले फिल्म निर्माता बने. चीन में हिंदी में 'लड़की' और 'ड्रैगन गर्ल' नाम की फिल्म का ट्रेलर जारी किया है.
रामगोपाल कहते हैं, 'जैसे सरकार द गॉडफादर को मेरी श्रद्धांजलि थी, पूजा भालेकर अभिनीत 'लड़की- एंटर द गर्ल ड्रैगन' इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मार्शल आर्ट फिल्म 'एंटर द ड्रैगन' को मेरी श्रद्धांजलि है. जिसमें प्रतिष्ठित ब्रूस ली ने अभिनय किया है.'
दोनों देशों के बीच गलवान गतिरोध के बाद 'लड़की' चीन में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी, जो साबित करती है कि मार्शल आर्ट और सिनेमा ने भारत और चीन को फिर से जोड़ दिया है. आर्टसी मीडिया और चीनी प्रोडक्शन मेजर बिग पीपल द्वारा निर्मित 'लड़की' एक भारत-चीन सह-उत्पादन है. जिसे मुंबई, गोवा और चीन में फिल्माया गया है.
ये भी पढ़ें:'कोरोना वायरस' : रामगोपाल वर्मा ने रिलीज किया नई फिल्म का ट्रेलर
बता दें कि रामगोपाल वर्मा एक भारतीय निर्देशक तथा फ़िल्म निर्माता हैं. उनका जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ था, अपनी पढ़ाई विजयवाड़ा के एक अभियांत्रिकी विद्यालय से छोड़कर वे पहले एक वीडियो दुकान के मालिक बने फिर उन्होने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा. इनकी प्रमुख फिल्मों में सत्या, भूत, सरकार, डरना मना है, डरना जरूरी है शामिल हैं. इनकी फिल्में अपने रोमांच तथा भीत के कारण जानी जाती हैं. 'रंगीला', 'सरकार, रक्त चरित्र और 'सत्या' जैसी फ़िल्मों से दर्शकों के बीच जगह बनाने वाले डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा अमरीका की पॉर्न स्टार मिया मालकोवा के साथ आए हैं.
ये भी पढ़ें:रामगोपाल वर्मा ने खुद को बताया कोरोना पॉजिटिव, निकला कुछ और ही मामला
(इनपुट-आईएनएस)