हैदराबाद: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर क्रूज ड्रग्स केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वही, आर्यन की गिरफ्तारी पर एक-एक करके बॉलीवुड सितारें उनके सपोर्ट में आगे आ रहे हैं. फराह खान, सुजैन खान, ऋतिक रोशन और हंसल मेहता जैसे कई मशहूर सितारे शाहरुख और गौरी के समर्थन में उतर आए हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत का भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे आर्यन खान का साथ देती हुई दिखाई दे रही हैं. राखी सावंत ने अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
वीडियो में राखी सावंत कहती हुई सुनी जा सकती हैं कि,'मैं बहुत दुखी हूं. हम सब मिलकर दुआ करें कि आर्यन को जल्द से जल्द बेल मिल जाए. मुझे नहीं पता क्या सच क्या झूठ है, कौन किसे फंसा रहा है. मैं तो बस एक ही बात कहना चाहती हूं अगर आप लोग शेर हो तो शेर से लड़ो. गीदड़ बनकर बच्चे का शिकार मत करो. मुझे बहुत दुख होता ये कहते हुए कि कई शहरों में ड्रग्स लेकर बच्चे कचरे के डब्बे में मिलते हैं. वहां पर जाकर कोई किसी को पकड़ता नहीं है. मां-बाप के बच्चे छिन जाते हैं. कचरों के डब्बों में लाशें मिलती हैं, वहां जाकर कोई ड्रग एडिक्ट को पकड़ता नहीं है. और आर्यन तो सिर्फ शिप में गया था घूमने-फिरने'.
राखी के वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस तमाम तरीके से प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वही, कई यूजर्स सपोर्ट कर रहे हैं, तो कई उनके विरोध करते दिखाई दे रहे है. वही, सतीश कुमार मिश्रा नाम के एक यूजर्स ने लिखा- चोर-चोर मौसेरे भाई. कमरानमौसम नाम के यूजर ने लिखा 'पहले ये बताओ वो शिप पर क्या कर रहा था.अन्यया गंभीर नाम के यूजर ने लिखा कि - फिर रिया के समय भी प्रार्थना करना चाहिए था.