हैदराबाद : राखी सावंत को उनके अलग अंदाज और मजेदार हरकतों के लिए पहचाना जाता है. इंडस्ट्री में उन्हें ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वो हमेशा ही कोई न कोई ड्रामें करती नजर आती हैं. राखी सावंत सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. कभी अपने बयानों से, तो कभी अपने वीडियोज को लेकर राखी सावंत सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नागपंचमी को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने जिस अंदाज में अपने फैंस को नाग पंचमी की बधाई दी, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत ने कुछ ऐसे फिल्टर का इस्तेमाल किया है, जो राखी सावंत के लुक में चार चांद लगा रहे है. 'Happy Nag Panchami to everyone' कैप्शन के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए, इस वीडियो में राखी की आंखें नागिन की तरह भूरी नजर आ रही है, और राखी गाना गा रही है 'मैं तेरी दुश्मन, दुश्मन तू मेरा, मैं नागिन तू सपेरा'.
राखी के वीडियो पर उनके फैंस लाइक्स व कमेंट की झड़ी लगा दिए है. वही, कई यूजर कई तरीके से प्रतिक्रिया भी दे रहे है.हालांकि वायरल वीडियो पर फैंस भी 'डरा दिया यार', 'नागिन', 'ये कैसी नाग पंचमी है' जैसे कमेंट कर रहे है, वहीं कुछ फैंस ऐसे भी है, जिन्हें नाग पंचमी पर राखी का यह अवतार पसंद नहीं आया है, वे अपना गुस्सा कमेंट के जरिए दिखा रहे है.
ये भी पढ़ें :दिव्या ने रिद्धिमा पंडित के आंखों पर डाल दिया डेटॉल, फिर हो गया तू-तू मैं मैं
बिग बॉस सीजन 14 में जमकर धमाल मचाने वाली राखी सावंत को बॉलीवुड की एंटरटेनमेंट और ड्रामा क्वीन माना जाता है. राखी के वीडियो फैंस को खूब पसंद आते है, अभी हाल ही में राखी सावंत का गरीब बच्चों की मदद करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें राखी बच्चों को नारियल पानी पिला रहीं थी. इससे पहले राखी के घर दरवाजा किसी अंजान शख्स के द्वारा तोड़ दिया गया था, जिसकी शिकायत राखी ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस थाने में की थी. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ओशिवारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया था.