दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

स्पाइडर वूमन बन सड़क पर लेटीं दिखाई दी राखी, यूजर बोले-'इसको तालिबान के पास भेजो'

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से एक बार फिर चर्चा में आई राखी सावंत शो के बाद से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. खबरों में आने का राखी एक मौका नहीं छोड़ती हैं, कभी किसी पोस्ट की वजह से तो कभी अजीबोगरीब हरकत को लेकर राखी चर्चा में आ ही जाती हैं.

स्पाइडर वूमन बन सड़क पर लेटीं दिखाई दी राखी
स्पाइडर वूमन बन सड़क पर लेटीं दिखाई दी राखी

By

Published : Aug 17, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 6:43 PM IST

हैदराबाद :ड्रामा क्वीन राखी सावंत एंटरटेनमेंट क्वीन हैं. वे कहीं भी और किसी भी तरीके से लोगों को एंटरटेन कर सकती हैं. बिग बॉस सीजन 14 में अपने एंटरटेनमेंट से लोगों के दिलों में राज कर चुकीं राखी सावंत अब एक बार और बिग बॉस के मंच पर नजर आने वाली हैं.

बीते दिनों राखी ने ओलंपिक में गोल्ड मेडिल जीते नीरज चोपड़ा की तरह भाला फेंकने की कोशिश थी. उनकी इस हरकत से भाला भले ही निशाने पर लगा हो या ना लगा हो, लेकिन वे सोशल मीडिया पर छा जरूर गईं थीं. वहीं एक बार फिर राखी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्पाइडर-मैन की वेशभूषा में नजर आ रही हैं.

सड़क पर लेटीं दिखाई दी राखी (वीडियो पैपराजी विरल भयानी के इंस्टा से)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राखी ने स्पाइडरमैन जैसी वेशभूषा पहनी हुई है, लेकिन स्पाइडर वूमन बनने के लिए उन्होंने माथे पर लाला रंग का लंबा सा टीका लगा रखा है साथ ही गले में मोटी गोल्डन माला पहनी नजर आ रही हैं. जिसके बाद वे बिस्तर पर लेट जाती हैं और बिग बॉस से गुहार लगती हैं कि उन्हें भी बिग बॉस में बुलाया जाए जैसे की सिडनाज को बुलाया है. सोशल मीडिया यह वीडिया तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर अपनी राय देने से चूक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'दिमाग खराब हो गया है क्या ?' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये सब कर क्यों रही हो, पूछता है भारत' एक दूसरे यूजर ने लिखा 'इसको तालिबान के पास भेजो'

ये भी पढ़ें :जिया खान के अंतिम संस्कार में पहने कपड़े नीलाम कर ट्रोल हुईं दीपिका पादुकोण

बता दें कि राखी सावंत का हाल ही में गाना 'लॉकडाउन' रिलीज हुआ था. जिसे अभी तक सात मिलियन बार देखा जा चुका है. इससे पहले राखी का गाना 'ड्रीम में एंट्री' रिलीज हुआ था. इस गाने को भी राखी ने खुद से प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. ऑटो वाले, सब्जी वाले, राहगीर, बच्चों को अपने डांस के स्टेप्स सिखा खूब सुर्खियां बटोरी थीं. बता दें की राखी का असली नाम नीरू है, लेकिन वे राखी के नाम से पॉपुलर हुईं. राखी बिग बॉस के सीजन 14 के अलावा सीजन 1 में भी नजर आ चुकी हैं.

Last Updated : Aug 17, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details