हैदराबाद: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. राखी के डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल होते नजर आते हैं. राखी सावंत भी फैन्स के साथ अपनी गतिविधियां शेयर करने में पीछे नहीं रहती हैं. इन दिनों राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों बटोर रही हैं. क्योंकि उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अमेरिका से अपने लिए कुछ लाने को कहा है.
राखी अक्सर जिम के बाहर नजर आती हैं, जहां पैपराजी भी हमेशा ही चक्कर काटते रहते हैं. वहीं एक फोटोग्राफर ने राखी से पूछ दिया कि मोदी जी अमेरिका दौरे पर हैं, ऐसे में वह उनके लिए क्या संदेश देना चाहती हैं? फोटोग्राफर्स उनसे कहते नजर आ रहे हैं - मोदी जी वॉशिंगटन गए हैं, हमारे देश को काफी आगे बढ़ा रहे हैं। क्या कहना चाहेंगी ? मोदी जी के लिए आपके दो शब्द।
यह सुनते ही राखी ने फौरन पीएम के लिए एक-एक कर अपनी डिमांड रखने लगीं. राखी सावंत ने कहा, 'नमस्कार मोदी जी मैं बहुत खुश हूं कि आप अमेरिका गए हैं, वहां के सारे इंडियंस को प्यार देना और उनको मेरा मेसेज देना. बोलना कि मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं।' राख की बात यहीं खत्म नहीं हुई.