दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

VIDEO: ऊर्फी जावेद के बर्थडे सेलिब्रेशन पर 'मटकाउं मैं कमरिया धीरे धीरे' सॉन्ग पर खूब थिरकी राखी - एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद

राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक कूल और एंटरटेनिंग वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद के बर्थडे पार्टी का है. पार्टी में राखी सावंत बेहद ही कुल और कलरफुल अंदाज में नजर आ रही हैं.

राखी सावंत
राखी सावंत

By

Published : Oct 15, 2021, 3:00 PM IST

हैदराबाद: इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहें या फिर कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन, राखी सावंत इन दोनों पर ही फिट बैठती हैं. हर इवेंट हर फ़ंक्शन में राखी का एक अलग ही अंदाज़ सबके सामने आता है. कभी मस्ती करती हुई राखी दिखाई देती हैं तो कभी हॉटनेस और बोल्डनेस का तड़का लगाती हुई नजर आती हैं. एक बार फिर राखी का मस्ती भरा अंदाज़ फैंस को पसंद आ रहा है. दरअसल राखी सावंत का एक पार्टी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है. ये वीडियो बिग बॉस ओटीटी से अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद की बर्थडे पार्टी का है जिसमें राखी सावंत बहुत ही कूल और सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं.

राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक कूल और एंटरटेनिंग वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद के बर्थडे पार्टी का है. पार्टी में राखी सावंत बेहद ही कुल और कलरफुल अंदाज में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राखी सावंत को उर्फी की केक कटिंग सेरेमनी में शामिल होते देखा जा सकता है. 'मटकाउं मैं कमरिया धीरे धीरे' गाने पर राखी सावंत अपनी ही स्टाइल में अपनी कमर मटकाती हुई दिखाई दे रही हैं, और उर्फी को केक खिला रही हैं. साथ ही इस वीडियो में राखी केक से चॉकलेट निकालकर खाती हुई भी दिखाई दे रही है. हमेशा की तरह इस पार्टी में भी राखी सावंत का लुक बिल्कुल डिफरेंट और कलरफुल नज़र आ रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत हैवी वर्क का क्रॉप टॉप, रेड एंड ब्लैक चेक्स प्लाजो और डार्क ब्लू कलर का ब्लेजर पहनी हुई हैं. इसी के साथ उन्होंने रेड और यलो कलर का यूनिक हेयरबैंड लगाया हुआ है जो उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा है.

ये भी पढ़ें:ड्रग्स केस: आर्यन खान का सपोर्ट कर रही थी राखी सावंत, यूजर बोला 'चोर चोर मौसेरे भाई'

राखी सावंत के पोस्ट किए गए इस वीडियो पर कई सारे सेलिब्रिटीज और फैंस ने अपने रिएक्शंस दिए हैं. सिंगर सोमदीप भौमिक ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'जब सब उर्फी को केक खिलाते हुए देख रहे थे, तब राखी ने मौका देखकर सोचा कि केक से सारे अच्छे चॉकलेट चुरा लेती हूं, क्या मुझे भी एक मिलेगा'. राखी के फैंस ने उनके लुक्स की जमकर तारीफ की है.

ये भी पढ़ें:Video: राखी सावंत ने पीएम मोदी से की अजीब डिमांड, बताया- अमेरिका से उनके लिए क्या लेकर आएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details