हैदराबाद : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उनके बयानों से अक्सर कोई न कोई विवाद पैदा हो जाता है. यही वजह है कि उन्हें बॉलीवुड की कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है. वह उन एक्ट्रेस में से एक हैं. जिन्हें पंगा लेने से डर नहीं लगता.
बीते दिनों कंगना रनौत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 1947 में जो आजादी मिली थी वह भीख थी. भारत को असली आजादी 2014 में मिली जब नरेंद्र मोदी की अगुआई में बीजेपी की सरकार सत्ता में आई.
वहीं, कंगना के 'भीख में आजादी' वाले बयान पर अभिनेत्री राखी सावंत का रिऐक्शन आया है. राखी ने कंगना का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करने के साथ जो लिखा है, उसे देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. फैंस राखी को अब 'नेशनल क्रश' बता रहे हैं.
राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर कंगना के विवादित बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'देश की गद्दार है दीदी.'
वीडियो में राखी अस्पताल में बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं, पास में एक नर्स है, जो उन्हें अटेंड कर रही है. कंगना ने वीडियो में बताया कि कुछ लोग भारत की आजादी को लेकर जो अनाप-शनाप बोल रहे हैं, उसके कारण उनकी ऐसी हालत हुई है.