मुंबई : राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' मई 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने आज यह एलान किया है. 'हिट-द फर्स्ट केस' 2020 की तेलुगु हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है. यह रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म होगी. फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी (राजकुमार राव) की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक लापता महिला को ढूंढने की कोशिश करती है.
निर्माता भूषण कुमार की कंपनी टी-सीरीज़ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हो रहा है. टी-सीरीज़ ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा की. टी-सीरीज़ ने ट्वीट में कहा, 'भूषण कुमार और दिल राजू की रहस्यमयी एवं रोमांचकारी फिल्म 'हिट-द फर्स्ट केस' के लिए तैयार हो जाएं. राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अभिनीत यह फिल्म 20 मई 2022 को रिलीज होगी।' फिल्म का निर्देशन डॉ शैलेश कोलानु ने किया है.
ये भी पढ़ें:एक-दूजे के हुए अभिनेता राजकुमार राव व अभिनेत्री पत्रलेखा, कही दिल की बात