हैदराबाद: सुपरस्टार रजनीकांत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'हूट' ऐप को लांच किया है. हूट ऐप के जरिए यूजर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 60 सेकेंड की लाइव वॉइस रिकॉर्डिंग अपलोड कर सकते हैं. यह एप 15 भारतीय और 10 विदेशी भाषाओं में उपलब्ध है.
ऐप लॉन्च करते हुए अभिनेता रजनीकांत ने कहा कि वॉइस बेस्ड ऐप हूट भारत की तरफ से विश्व के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इस ऐप पर पहली रेकॉर्डिंग के दौरान अभिनेता रजनीकांत ने दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड देने के लिए सरकार और सपोर्टर्स को शुक्रिया कहा. अभिनेता ने उम्मीद जताई है कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह से 'हूट' ऐप भी फेमस होगा.
नए ऐप के बारे में बात करते हुए सौंदर्या ने कहा कि यह ट्विटर जैसे प्लेटफार्म से अलग है. इस हूट ऐप से कोई भी आवाज रिकॉर्ड कर सकता है. इसमें पूरे सिक्युरिटी फीचर्स हैं.
सौंदर्या ने कहा कि मेरे पिता तमिल भाषा नहीं लिख पाते हैं. इस वजह से वायस को रिकॉर्ड कर मैसेज भेजते है. हूट ऐप में 15 भारतीय भाषा और 10 अंतर्राष्ट्रीय भाषा उपलब्ध है, जिनमें तमिल, हिंदी और संस्कृत शामिल है.