पटना/मुंबई : भोजपुरी सिनेमा की सफल अभिनेत्री मानी जाने वाली रानी चटर्जी अब बहुत जल्द एक बॉलीवुड एक्टर के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं. पीएसजे मीडिया विजन ने अपनी पहली भोजपुरी फिल्म 'भाभी मां' के लिए रानी चटर्जी को साइन किया है. इस फिल्म में रानी चटर्जी के अपोजिट एक बॉलीवुड अभिनेता नजर आएंगे. जिसको लेकर बहुत जल्द ही प्रोडक्शन हाउस औपचारिक घोषणा करेगा.
रानी चटर्जी अभिनेता खेसारी लाल यादव के साथ 'बिग-बॉस' शो में सलमान खान के साथ दिख चुकी हैं. भोजपुरी फिल्मों, हिंदी टीवी शोज और सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली रानी चटर्जी की फिल्म 'भाभी मां' भोजपुरी की रुटीन फिल्मों से अलग होगी. जिसको लेकर खुद रानी भी उत्साहित हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के निर्देशक की जिम्मेदारी भी एक बड़ी हस्ती निभाएगी. उल्लेखनीय है कि इस प्रोडक्शन हाउस के प्रमुख प्रत्युष, सुमित, जय हैं. पीएसजे मीडिया फिल्म मेकिंग, टीवी शोज, म्युजिक वीडियो, शॉर्ट फिल्म, ऐड फिल्म, डॉक्यूमेंट्री फिल्म और वेब सीरिज बनाने में अपनी पहचान रखता है.
बता दें कि फैंस के दिलों पर राज करने वाली भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रानी अपनी एक्टिंग और अदाओं से अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए दीवाने रहते हैं. रानी चैटर्जी ने कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें उनका ग्लैमरस लुक देखा जा सकता है.