हैदराबाद: प्रोड्यूसर मधु मंटेना एक भव्य स्तर पर वाल्मिकी रामायण को तीन हिस्सों में बनाने का काम चल रहा है. उन्होंने ये भी खुलासा किया कि रामायण ट्रॉयलोजी पर दो साल से अधिक समय से काम चल रहा है. मधु मंटेना के मुताबिक, यह फिल्म देश में सिनेमा की 'उत्तरी' या 'दक्षिणी' दुनिया की सीमाओं से परे बनने जा रही है. रामायण को पूरे देश के सभी बेहतरीन कलाकारों द्वारा पर्दे पर लाया जाएगा, जो ‘पूरे भारत को एक रूप में दिखाएगा, अलग अलग हिस्सों के रूप में नहीं’ फिल्म को 600 करोड़ के बजट में बनाने का प्लान किया गया है. उन्होंने कहा कि फिल्म में काम करने के लिए निर्माताओं की तलाश की जा रही है.
वही, इस फिल्म में काम करने को लेकर महेश बाबू, रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और करीना कपूर खान के शामिल होने की नाम की चर्चा है. हालांकि मंटेना ने फिल्म में काम करने वाले कालाकारों के नाम का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि जो फिल्म के लिए बेहतर होगा. वह उन तक जरूर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि कलाकारों के साथ बातचीत चल रही है. उन्होंने उम्मीद जताया है कि उन्हें सभी वे कलाकार मिलेंगे जो वे चाहते है. उन्होंने कहा कि साल के अंत में फिल्म के कॉस्टिंग की घोषणा की जाएगी. यह बात उन्होंने जूम को दिए एक इंटरव्यूय में बताया.