दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रियंका चोपड़ा ने खत्म की 'सिटाडेल' की शूटिंग, टीम संग शेयर की तस्वीरें - प्रियंका चोपड़ा ने पूरी की सिटाडेल की शूटिंग

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग सीरीज सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर ली है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी साझा की है.

Priyanka Chopra  (instagram)
प्रियंका चोपड़ा

By

Published : Dec 12, 2021, 4:27 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड से हॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मचअवेटेड अपकमिंग सीरीज सिटाडेल की शूटिंग पूरी कर ली है. प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को इसकी जानकारी दी है.

कोरोना वायरस के समय में इस प्रोजेक्ट पर काम करने को अभिनेत्री ने इसे अब तक का अपना 'मोस्ट इंटेंस वर्क' बताया है. प्रियंका ने सिटाडेल के रैप अप की घोषणा करते हुए सेट से रिचर्ड मैडेन और दूसरे लोगों के साथ कुछ BTS फोटो भी शेयर किए हैं.

बता दें कि अभिनेत्री सिटाडेल की शूटिंग के दौरान फैंस संग अक्सर ही अपने काम की झलक शेयर करती रही हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस सीरीज में काम करना प्रियंका के लिए एक अद्भुत एक्सपीरियंस रहा है. लंदन की ठंड में लेट नाइट शूट करने से लेकर अपनी अपनी पर्सनल लाइफ को मैनेज करने तक अभिनेत्री प्रियंका ने काफी मेहनत की है.

सीरीज की शूटिंग पूरी होने पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर को-स्टार्स संग फोटोज शेयर करने के साथ एक स्वीट नोट भी लिखा है. फोटो शेयर कर प्रियंका ने लिखा- यह सिटाडेल का रैपअप है. सबसे इंटेंस टाइम में पूरे साल सबसे इंटेंस काम. यह इतने शानदार लोगों के बिना संभव नहीं हो सकता था. कुछ को आप यहां देख सकते हैं, कुछ को नहीं. यह मुश्किल रहा है, लेकिन जब आप इसे देखेंगे तो यह 'वर्थ ईट' लगेगा. सिटाडेल प्रियंका चोपड़ा के सबसे अहम प्रोजेक्ट्स में से एक है.

ये भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा ने पति से तलाक की अफवाहों पर लगाया विराम, वीडियो शेयर कर कसा तंज

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा फरहान अख्तर की 'जी ले जरा' में आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगी. इसके अलावा प्रियंका द मैट्रिक्स: रिसरेक्शन्स में भी दिखाई देंगी, जो 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

ये भी पढ़ें:प्रियंका-निक के तलाक की अफवाहों पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया वीडियो, बार-बार देख रहे फैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details