हैदराबाद:एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों पेरिस में ग्लोबल सिटिजन लाइव इवेंट के लिए मौजूद हैं. उन्होंने शनिवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज में पेरिस के फोटोज और वीडियो शेयर किया.
पहली पिक्चर एयरप्लेन से क्लिक की गई है जब वह शहर पहुंचीं. ऊपर से एफिल टावर साफ देखा जा सकता है. दूसरे वीडियो में वह ग्लोबल सिटिजन्स स्टेज पर नजर आ रही हैं और क्रू मेंबर और फ्रेंच पत्रकार Denis Brogniart के साथ अपने सेगमेंट की तैयारी करती दिख रही हैं.
फोटो- प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम से प्रियंका उनके साथ इंट्रैक्ट कर रही हैं और हाथों में कुछ पेपर्स पकड़े हुए हैं. उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन दिया, 'Denis Brogniart के साथ आज ग्लोबल सिटिजन लाइव के लिए रिहर्सल करती हुई।' हालांकि, अगली तस्वीर में एफिल टावर ठीक उनके पीछे दिख रहा है. प्रियंका ने कहा कि यह उन्हें काम से डिस्ट्रैक्ट कर रहा है.
फोटो- प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम से बता दें, न्यू यॉर्क में Billie Eilish से लेकर Seoul में BTS और पेरिस में Elton John तक, कई सारे स्टार्स और सिंगर्स ग्लोबल सिटिजन लाइव का हिस्सा होंगे। कन्सर्ट्स लंदन, लागोस, रिओ, सिडनी, मुंबई से ग्लोबली टेलिकास्ट होंगे.
फोटो- प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम से ये भी पढ़ें:मल्लिका शेरावत ने कहा-' मैं शायद ब्रम्हचारी रहूंगी, मुझे शादी नहीं करनी'
कोल्डप्ले और जेनिफर लोपेज न्यू यॉर्क के सेंट्रल पार्क में परफॉर्म करेंगे जबकि ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल भी स्टेज पर होंगे। करीब 10 हजार दर्शक सबसे बड़े कन्सर्ट्स में इस शर्त पर शामिल होंगे कि उनका वैक्सीनेशन हो चुका है या उनका कोविड टेस्ट नेगेटिव है.
फोटो- प्रियंका चोपड़ा के इंस्टाग्राम से ये भी पढ़ें:नोरा फतेही के व्हाइट कट आउट ड्रेस को देख फैंस हुए लट्टू