मुंबई: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने पति, अमेरिकी पॉप गायक निक जोनास के साथ एक तस्वीर साझा की, जिन्हें वह प्यार से 'फायर वर्क' कहती हैं. भारत के समय के अनुसार प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक थ्रोबैक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें ग्रे एंड वाइट ड्रैस के साथ सन ग्लासिस पहने नजर आई। वहीं निक नीली, लाल और सफेद शर्ट पहने नजर आए है, जो कुछ हद तक अमेरिकी ध्वज जैसी दिख रही है.
प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनास के साथ दिया पोज प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'माई फायरवर्क निक 4 जुलाई हैशटैग थ्रोबैक की शुभकामनाएं.वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका आखिरी बार पर्दे पर ओटीटी फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आई थीं. रामिन बहारानी निर्देशित इस फिल्म में आदर्श गौरव और राजकुमार राव भी अहम भूमिका में थे.
ये भी पढ़ें :कंगना ने बुडापेस्ट से हाथों में फूल लेकर इंस्टा पर शेयर किए आकर्षक फोटो, लिखा - यह मेरे आत्मसम्मान पर चोट
वह इन दिनों प्रियंका 'सिटाडेल' में बिजी हैं. 'एवेंजर्स' के निमार्ता जो और एंथनी रूसो द्वारा अभिनीत, 'सिटाडेल' एक जासूसी थ्रिलर सीरीज है, जिसमें उनके को स्टार रिचर्ड मैडेन है. सीरीज ओटीटी पर रिलीज होगी.
(इनपुट- आईएनएस)