हैदराबाद: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की दोस्ती कई सेलेब्स के साथ काफी अच्छी है. प्रियंका चोपड़ा कई अभिनेत्रियों के साथ भी खास रिश्ता और बॉन्ड शेयर करती हैं. इन्हीं अभिनेत्रियों में से एक नाम लारा दत्ता का भी है. अभिनेत्री लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा एक दूसरे की अच्छी दोस्त हैं. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा की लंदन में अपनी पुरानी दोस्त लारा दत्ता और उनकी बेटी से मुलाकात हुई. इस मुलाकात से प्रियंका चोपड़ा भी काफी खुश नजर आईं. उन्होंने सोशल मीडिया पर लारा और उनकी बेटी के साथ तस्वीर शेयर की है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में लारा दत्ता, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की बेटी नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, '21 साल और आने वाले कई साल... दोस्ती वो चीज है जिसकी बात आप किसी भी समय छेड़ सकते हैं.... लारा दत्ता और उनकी सबसे चमकदार सितारा. सायरा तुम सच में अपनी मां की बेटी हो. बहुत सारा प्यार, इनसे मुझे बहुत प्यार मिला... और बहुत सारी यादें... प्रदीप गुहा आपको मिस किया'