लास एंजिलिस: अभिनेत्री एवं निर्माता प्रियंका चोपड़ा जोनस को प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका (पीजीए) ने सदस्य के रूप में संस्थान में शामिल किया है. पीजीए की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, पीजीए एक गैर-लाभकारी व्यापार संगठन है जो फिल्म, टेलीविजन और न्यू मीडिया में निर्माता टीम के सभी सदस्यों के हितों का प्रतिनिधित्व, सुरक्षा और प्रचार करता है. स्क्रिप्टेड, नॉन-फिक्शन, डॉक्यूमेंट्री, एनिमेशन और न्यू मीडिया क्षेत्र में पूरी निर्माता टीम में इसके 8,000 से अधिक सदस्य हैं. पीजीए ने टि्वटर पर इस बात की घोषणा की.
पीजीए ने ट्वीट कर कहा, 'मेंबरशिप मंडे: प्रोड्यूसर्स गिल्ड एक सदस्य के रूप में अभिनेत्री, गायिका और फिल्म निर्माता प्रियंका चोपड़ा का स्वागत करता है. श्रीमति चोपड़ा जोनस 'द व्हाइट टाइगर' समेत 14 परियोजनाओं का निर्माण कर चुकी हैं.'
प्रियंका ने सदस्य के रूप में शामिल किए जाने पर बुधवार को ट्वीट कर पीजीए का आभार व्यक्त किया. अभिनेत्री ने लिखा. 'पीजीए में सदस्य के रूप में शामिल किए जाने के लिए आभारी हूं. धन्यवाद प्रोड्यूसर्स गिल्ड.'