दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फिल्म 'राधे श्याम' के निर्माताओं ने प्रभास पर जताया भरोसा - film Adipurush

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'राधे श्याम' (Radhe Shyam) 14 जनवरी को रिलीज होगी. फैन्स काफी बेसब्री से प्रभास की फिल्म 'राधे श्याम' का इंतजार कर रहे है.

सुपरस्टार प्रभास
सुपरस्टार प्रभास

By

Published : Nov 24, 2021, 4:17 PM IST

हैदराबाद :प्रभास (prabhas) की फिल्म 'राधे श्याम'(Radhe Shyam) मकर संक्रांति 2022 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म के साथ 'आरआरआर'(KKR) और 'भीमला नायक' भी रिलीज हो रही है, लेकिन सोशल मीडिया पर प्रभास (prabhas) की फिल्म को लेकर उतना प्रचार नहीं हो रहा है, जितना उनके प्रशंसकों ने उम्मीद की थी. जब कुछ समय पहले 1970 के दशक के यूरोप की पृष्ठभूमि में सेट तेलुगु टाइम ट्रैवल ड्रामा की पहली सिंगल 'ई राठले' रिलीज की गई थी, तो इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कुछ ज्यादा ही उत्साह था, लेकिन फिर यह खत्म हो गया और यह दर्शकों के दिल में उतनी जगह नहीं बना पाई.

एक गाने में प्रभास और मुख्य अभिनेत्री पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) को दिखाया गया था और इसे मीडिया द्वारा खूब सराहा गया था, लेकिन तब से, 'राधे श्याम' के निर्माताओं की ओर से रेडियो में सन्नाटा पसरा हुआ है. उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वे फिल्म को सुपरहिट में बदलने के लिए 'बाहुबली' स्टार के करिश्मे पर भरोसा कर सकते हैं. राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रभास, एक हाथ देखने वाले की भूमिका निभा रहे हैं, जो हाथों की रेखाएं देखकर भविष्य के बारे में बता सकता है.

इस फिल्म के साथ लगभग एक दशक के अंतराल के बाद प्रभास रोमांटिक शैली में वापसी कर रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े की एक नई जोड़ी देखने मिलेगी और फ़िल्म से कई पोस्टर सामने आए हैं जिसमें प्रभास को एक लवर बॉय के अवतार में दिखाया गया है.

फिल्म 14 जनवरी 2022 में स्क्रीन पर रिलीज होगी. राधे श्याम (Radhe Shyam) एक बहुभाषी फिल्म होगी और गुलशन कुमार व टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार द्वारा किया गया है. यह यूवी क्रिएशंस द्वारा निर्मित है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद ने किया है.

ये भी पढ़ें:प्रभास-सैफ की फिल्म 'आदिपुरुष' की शूटिंग पूरी, जानिए कब होगी रिलीज

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'राधे श्याम' के अलावा प्रभास 'आदिपुरुष' में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा प्रभास दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ भी नजर आएंगे. हालांकि, अभी यह फिल्म अनटाइटल्ड है. 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी दिखेंगी, फिल्म में एक्टर राम का किरदार निभाएंगे. 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित फिल्म है.

ये भी पढ़ें:'राधेश्याम' का पहला गाना रिलीज के लिए तैयार

(इनपुट-आईएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details