दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

प्रभास आदिपुरुष में लिए 150 करोड़ ! अक्षय-सलमान को भी नहीं मिली इतनी फीस - अक्षय कुमार फीस

प्रभास अब सबसे ज्यादा फीस लेने वाले अभिनेता बन गए हैं. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक प्रभास (Prabhas) ने 'आदिपुरुष (Adipurush)' और संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की 'स्पिरिट (Spirit)' के लिए 150 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

प्रभास
प्रभास

By

Published : Nov 24, 2021, 7:31 PM IST

हैदराबाद: साउथ स्टार प्रभास (Prabhas) को बॉलीवुड से एक से बढ़कर एक ऑफर मिलने लगे. प्रभास वो एक्टर हैं, जिनको अपनी फिल्म में लेने के लिए मेकर्स बड़ी सी बड़ी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं. फीस के मामले में प्रभास ने ‘बॉलीवुड के भाईजान’ यानी सलमान खान (Salman Khan) और ‘बॉलीवुड के खिलाड़ी’ यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को पछाड़ दिया है.

खबर है कि प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए इतनी मोटी फीस वसूली है कि उसे सुन किसी के भी होश उड़ जाएंगे. 'बॉलीवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट की माने तो प्रभास ने अपनी आने वाली फिल्मों 'आदिपुरुष' और 'स्पिरिट' के लिए 150 करोड़ रुपयों की भारी-भरकम फीस ली है. इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सलमान खान और अक्षय कुमार के बाद प्रभास पिछले 10 सालों में इतनी बड़ी रकम लेने वाले तीसरे ऐसे अभिनेता हैं. सलमान खान ने 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' के लिए 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की फीस ली थी. इसी तरह बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने भी 'बेल बॉटम' के लिए 100 करोड़ रुपये की फीस ली थी.

ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही 'आदिपुरुष' में प्रभास के अलावा सैफ अली खान, कृति सैनन और सनी सिंह नजर आने वाले हैं. यह फिल्म पौराणिक ग्रंथ रामायण पर आधारित है. जिसमें प्रभास भगवान राम और सैफ अली खान रावण के किरदार में नजर आएंगे. 'आदिपुरुष' को 11 अगस्त 2022 को रिलीज किए जाने का प्लान है. इस फिल्म के अलावा प्रभास जल्द ही फिल्म 'राधे श्याम' में भी नजर आएंगे जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें:करण जौहर ने शेयर किया फ्लाइट में बैठे रणवीर सिंह का वीडियो, तारीफों के बांधे पुल

वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म 'राधे श्याम' के अलावा प्रभास 'आदिपुरुष' में भी काम कर रहे हैं. इसके अलावा प्रभास दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ भी नजर आएंगे. हालांकि, अभी यह फिल्म अनटाइटल्ड है. 'आदिपुरुष' में प्रभास के साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) भी दिखेंगी, फिल्म में एक्टर राम का किरदार निभाएंगे. 'आदिपुरुष' रामायण पर आधारित फिल्म है.

ये भी पढ़ें:फिल्म 'राधे श्याम' के निर्माताओं ने प्रभास पर जताया भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details