हैदराबाद: साउथ सुपरस्टार प्रभास आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं. प्रभास का जन्म 1979 में मद्रास (तमिलनाडु) में हुआ था. उनका असली नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पालापाटि है, जो बेशक ज्यादा लोग बोल नहीं पाते हैं. लेकिन प्रभास की एक्टिंग के लाखों-करोड़ों लोग दीवाने हैं. अभिनेता ने अपने करियर की शुरुआत साउथ फिल्म इंडस्ट्री से की थी, लेकिन वर्तमान में वह बॉलीवुड के भी सुपरस्टार बन चुके हैं.
प्रभास फिल्म बाहुबली से काफी लोकप्रिय हुए थे. इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक हजार करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार किया है. इस फिल्म में प्रभास के अलावा तमन्ना भाटिया की अहम भूमिका थी, सभी को यह जोड़ी काफी पसंद आई थी.
5 साल में बनी थी बाहुबली
बाहुबली को बनने में पूरे 5 साल लग गए थे. इस दौरान उन्होंने किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. इस फिल्म के निर्देशक राजमौली चाहते थे कि फिल्म में प्रभास का वजन तो बढ़े. लेकिन वो मोटे नहीं दिखें. एक रिपोर्ट के अनुसार बाहुबली के लिए उन्हें 25 करोड़ रुपये की फीस मिली थी. साउथ के फैंस उन्हें डार्लिंग कहकर बुलाते हैं क्योंकि 2010 में उनकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग’ आई थी. 2012 में उन्होंने ‘रेबेल’ फिल्म में काम किया था जिसके बाद रेबेल स्टार के नाम से कहने लगे.
प्रभास के पिता प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू और मां का नाम शिव कुमारी है. सूर्यनारायण राजू तेलुगु फिल्मों के जाने-माने प्रोड्यूसर रहे हैं. उन्होंने कृष्णावेनी, अमर दीपम, मधुरा स्वप्नम, त्रिशूलम, धर्म अधिकारी और बिल्ला जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं. वहीं, प्रभास की मां शिव कुमारी हाउसवाइफ हैं.