हैदराबाद:ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सैल आज सुबह मुंबई पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे हैं. बता दें कि प्रभाकर ने हलफनामा देकर आर्यन खान केस में गंभीर खुलासे किए हैं. उन्होंने दावा किया है कि 2 अक्टूबर को उन्होंने किरण गोसावी को बात करते हुए सुना था कि यह 25 करोड़ की डील है और 8 करोड़ समीन वानखेड़े को भी देने हैं.
गवाह प्रभाकर सैल का दावा है कि उसने गोसावी और सैल की बातचीत सुनी थी. इसमें दोनों 25 करोड़ रुपये की बात कर रहे थे. बात में दोनों 18 करोड़ पर सहमत हुए. उन्होंने इसमें से आठ करोड़ समीर वानखेड़े को दे देने की बात कही.गवाह प्रभाकर ने यह भी दावा किया कि क्रूज पर छापेमारी के बात सैल और गोसावी को शाहरूख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के साथ देखा गया. उनकी 15 मिनट तक आपस में बातचीत भी हुई. प्रभाकर ने दावा किया कि गोसावी ने उससे पंच बनने को भी कहा था. आगे उसने कहा कि एनसीबी ने उससे 10 अलग-अलग पन्नों पर हस्ताक्षर करवाए थे.
मीडिया में छपी खबर के मुताबिक समीर वानखेड़े ने इन सारे आरोपों को मनगढ़ंत बताया है. सूत्रों का दावा है कि एजेंसी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है.