दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अफगानिस्तान: पॉप स्टार आर्यना सईद ने छोड़ा देश, देखें तस्वीरें - अर्याना सईद

अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार अर्याना सईद ने देश छोड़ दिया है. अफगानिस्तान छोड़ चुकीं पॉप स्टार आर्यना सईद ने अपने इंस्टा पर अफगानिस्तान की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

पॉप स्टार आर्यना सईद ने छोड़ा देश
पॉप स्टार आर्यना सईद ने छोड़ा देश

By

Published : Aug 22, 2021, 7:57 AM IST

हैदराबाद :अफगानिस्तान की नामी पॉप स्टार अर्याना सईद ने देश छोड़ दिया है. अफगानिस्तान छोड़ चुकीं पॉप स्टार आर्यना सईद ने अपने इंस्टा पर अफगानिस्तान की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और यूएन....मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि आपने अफगानिस्तान को अराजक स्थिति में छोड़ दिया और कृपया, पाकिस्तान की फंडिंग बंद करिए....ये इसका इस्तेमाल अफगानिस्तान में आतंकवादी भेजने के लिए करते हैं'अर्याना सईद ने काबुल से अमेरिकी फ्लाइट पकड़ी और तालिबान के कब्जे में आए अपने मुल्क अफगानिस्तान को छोड़कर चली गई.

फोटो पॉप स्टार अर्याना सईद के इंस्टा से

पॉप स्टार अर्याना सईद ने देश छोड़ने की खुद ही जानकारी दी और एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें वह अमेरिकी कार्गो जेट में सवार दिख रही हैं. इसके अलावा एक और पोस्ट उन्होंने की है, जिसमें वह मास्क लगाए बैठी.

फोटो पॉप स्टार अर्याना सईद के इंस्टा से

इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'कुछ न भूलने वाली और डर से भरी रातों के बाद आखिर मैं जिंदा और स्वस्थ हूं. मैं दोहा पहुंच गई हूं और अब इस्तांबुल के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही हूं'

फोटो पॉप स्टार अर्याना सईद के इंस्टा से

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात बदतर हो रहे हैं. इसे देखते हुए भारत सरकार ने अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को अपने देश लाने की मुहिम तेज कर दी है, आज सैकड़ों भारतीयों को स्वदेश वापस लाया जाएगा. कई नागरिक ताजिकिस्तान के रास्ते भारत आ रहे हैं.

फोटो पॉप स्टार अर्याना सईद के इंस्टा से

ये भी पढ़ें :मौनी रॉय के डांस के दीवाने हुए फैंस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस लाने का काम जारी है. एयर इंडिया का विमान 1956 ताजिकिस्तान से 87 भारतीयों को लेकर नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर चुका है. दो नेपाली नागिरकों को भी अफगानिस्तान से निकाला गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details