दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सड़क पर बच्चों ने की जैकलीन की तारीफ, एक्ट्रेस ने गाड़ी रोक दिया ये इनाम - जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस का एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस की दरियादिली साफ दिखाई दे रही है.

एक्ट्रेस ने गाड़ी रोक दिया ये इनाम
एक्ट्रेस ने गाड़ी रोक दिया ये इनाम

By

Published : Sep 25, 2021, 10:33 AM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस सबसे बिजी अभिनेत्रियों में से एक हैं. फिल्मों के साथ-साथ वो लगातार म्यूजिक वीडियो में भी सक्रिय हैं. उनके सारे गाने करोड़ों में व्यूज लेकर आते हैं. जैकलीन फर्नांडिस इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी फैंस को मनोरंजन करने से पीछे नहीं हटती हैं. एक्ट्रेस लगातार अपनी स्टाइलिश तस्वीरों के साथ-साथ वीडियो भी पोस्ट करती हैं. जैकलीन फर्नांडिस का अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

जैकलीन फर्नांडिस के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस जैसे ही सड़क से गुजरती हैं उनके कार के पास कुछ बच्चे आ जाते हैं. वो उनकी हालिया फिल्म की खूब तारीफ करते हैं और साथ ही उनके नाम को भी काफी सुंदर बताते हैं. जैकलीन ये सब सुनकर काफी खुश हो जाती हैं और बच्चों को चॉकलेट देती हैं. उनका ये अंदाज फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें:परिणीति चोपड़ा ने भाई शिवांग के साथ गाया वरुण- आलिया का गाना 'कलंक'

जैकलीन फर्नांडिस हाल ही में कॉमेडी हॉरर फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आईं. इस फिल्म में उनके अलावा यामी गौतम, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भी दिखे. जैकलीन जल्द 'किक 2' में सलमान खान के साथ, रोहित शेट्टी की 'सर्कस' और बच्चन पांडे में नजर आएंगी. जैकलीन फर्नांडीज को हाउसफुल 3, रेस 3, ड्राइव, रॉय और ब्रदर्स जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है. जैकलीन फर्नांडिस को इंस्टाग्राम पर 54.9 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

ये भी पढ़ें:VIDEO: राकेश बापत के साथ शमिता शेट्टी की रोमांटिक डेट, एक दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details