दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पूजा बत्रा ने हॉलीवुड स्टार अल पचीनो के साथ शेयर की तस्वीरे - film And Justice For All

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पूजा के साथ हॉलीवुड के सुपरस्टार अल पचिनो दिखाई दे रहे हैं.

फोटो (पूजा बत्रा के इंस्टाग्राम से)
फोटो (पूजा बत्रा के इंस्टाग्राम से)

By

Published : Sep 15, 2021, 4:13 PM IST

Updated : Sep 15, 2021, 6:46 PM IST

हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बत्रा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पूजा के साथ हॉलीवुड के सुपरस्टार अल पचिनो दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर तब की है अल पचिनो की एक फिल्म की स्क्रीनिंग में पूजा बत्रा ने शिरकत की थीं. पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता की तस्वीर शेयर करते हुए प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया.

फोटो (पूजा बत्रा के इंस्टाग्राम से)

फोटो में पूजा बत्रा ब्लैक एंड व्हाइट चैक की ड्रेस पहनी हैं जिसमें वो काफी सुंदर लग रही हैं. वहीं 'गॉडफादर' अभिनेता अल पचीनो हमेशा की तरह नीले रंग के सूट में दिखाई दे रहे हैं. आज भी उनकी पर्सनेलिटी में कोई कमी नहीं आई हैं. वो काफी स्मार्ट लग रहे हैं. अल पचीना इस फोटो में अपने फैंस की ओर वेव करते दिख रहे हैं. इस फोटो के साथ पूजा ने लिखा कि 'अपने आप में एक लीजेंड अल पचीनों के साथ, एक बहुत बड़ा सम्मान हैं. राइटर गालिब शिराज ढल्ला का धन्यवाद, इस दोपहर के लिए.. अल के साथ उनकी फिल्म 'एंड जस्टिस फॉर ऑल' देखी.' पूजा के पोस्ट पर सबसे पहले उनके पति नवाब शाह ने कॉमेन्ट करते हुए लिखा,'बहुत बढ़िया।' पूजा ने इसके साथ कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं जहां अल पचीनो लोगों को संबोधित कर रहे हैं. पूजा ने इसके साथ लिखा 'जब आप खुद एक लीजेंड को सुन रहे होते हैं.'

फोटो (पूजा बत्रा के इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें :रणवीर सिंह और दीपिका ने अलीबाग में खरीदा 22 करोड़ का बंगला

पूजा बत्रा स्कूल में एथलीट थीं और उनके पास एमबीए की डिग्री है. उन्होंने 1993 में मिस इंडिया का खिताब जीता है. पूजा ने 1997 की फिल्म 'विरासत' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में पूजा के साथ तब्बू और अनिल कपूर नजर आए थे. 'विरासत' के बाद पूजा बत्रा 'हसीना मान जाएगी' और 'कहीं प्यार ना हो जाए' जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी साल 2004 की फिल्म 'ताजमहल एन इटरनल लव स्टोरी' 2004 में कान फिल्म समारोह में दिखाई गई थी. पूजा की अगली फिल्म 'स्क्वाड' है. जिसे नीलेश सहाय ने लिखा है और निर्देशित भी करेंगे.

फोटो (पूजा बत्रा के इंस्टाग्राम से)

ये भी पढ़ें :बियर ग्रिल्स के साथ जंगलों में घूमते दिखेंगे विक्की कौशल,मालदीव में होगी शूटिंग

वर्क्र फ्रंट की बात करें तो पूजा बत्रा साल 1997 में फिल्म विरासत से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने सिसिंद्री, विश्वविधाता, साज़िश, हसीना मान जाएगी, कंदुकोंडेन कंदुकोंडेन, कुछ खट्टी कुछ मीठी, नायक: द रियल हीरो और हम तुम शबाना जैसी कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है. पूजा बत्रा की आखिरी बॉलीवुड फिल्म 2017 साइकोलॉजिकल थ्रिलर मिरर गेम थी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 6:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details