चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेगास्टार रजनीकांत को उनके 71वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा-'रजनीकांत जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. वह लोगों को अपनी रचनात्मकता और अभिनय कौशल से लोगों को प्रेरित करते रहें. ईश्वर उन्हें लंबे उम्र और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद दें.'
इससे पहले दिन में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी तमिल सिनेमा के सुपरस्टार की अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना की थी. स्टालिन ने तमिल में जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि रजनीकांत आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं और वह चाहते हैं कि वे कई और सालों तक अपने अभिनय कौशल से लोगों का मनोरंजन करें.रजनीकांत के दामाद और फिल्म उद्योग के शीर्ष अभिनेताओं में से एक धनुष ने भी सोशल मीडिया पर अपने ससुर के लिए प्यार का इजहार किया. धनुष ने कहा- 'हैप्पी बर्थडे माय थलाइवा! इकलौते सुपरस्टार रजनीकांत सर.लव यू.' महान क्रिकेट के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने भी रविवार को तमिल सिनेमा के महानायक को जन्मदिन की बधाई दी.
सचिन ने लिखा -'हैप्पी बर्थडे थलाइवा रजनीकांत सर. आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और जीवन खुशियों से भरा रहे इसके लिए प्रार्थना करता हूं.'रजनीकांत को विनम्रता का प्रतीक बताते हुए, मलयालम सिनेमा के शीर्ष सितारों में से एक मोहनलाल ने कहा-'जन्मदिन की शुभकामनाएं प्यारे रजनीकांत सर. आप विनम्रता के प्रतीक हैं. आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं.' अपनी विनम्रता और सुपरस्टारडम के लिए मशहूर दिग्गज अभिनेता को देशभर से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही हैं.
वही, धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने रजनीकांत को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए फिल्म की शूटिंग के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है, तस्वीर में उनके साथ अभिनेता जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. इस फोटो को ट्विटर पर साझा कर उन्होंने लिखा, 'थलाइवा रजनीकांत सर को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं आप उन सबसे बड़े सितारे में से एक है, जिनसे मैं मिली हूं और फिर भी एक बेहद विन्रम व्यक्ति हैं. मैं आपके सुखद जीवन की प्रार्थना करती हूं.
ये भी पढ़ें:'अन्नाते' ने 'सूर्यवंशी' को पछाड़ा तो बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में 'जबरा फैन कौन' वाली बहस फिर छिड़ गई
फिल्मों में अपने अमूल्य योगदान देने के लिए रजनीकांत को साल 2000 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था और साल 2014 में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में रजनीकांत को सेंटेनरी अवॉर्ड फॉर इंडियन फिल्म पर्सनलिटी ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया गया था. साथ ही उन्हें पिछले महीने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
ये भी पढ़ें:रजनीकांत की सफल हुई सर्जरी, अस्पताल से मिली छुट्टी
(एक्स्ट्रा इनपुट-आईएएनएस)