दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सोनू निगम और पवन सिंह छठ पर मचाएंगे धमाल - पवन सिंह छठ गीत

हाल ही में सिंगर सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में वह पवन सिंह की तारीफों के पुल बांधते दिखाई दे रहे हैं.

फोटो- पवन सिंह सिंह के इंस्टाग्राम से
फोटो- पवन सिंह सिंह के इंस्टाग्राम से

By

Published : Oct 29, 2021, 8:20 AM IST

हैदराबाद: इन दिनों त्योहारों का सीजन चल रहा है. ऐसे में बिहार के सबसे बड़े पर्व छठ की तैयारियां भी शरू हो गई हैं. छठ की बढ़ती लोकप्रियताके चलते अब यह काफी व्यापक स्तर पर मनाया जाने लगा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले बिहार और पूर्वांचल के लोग छठ को सेलिब्रेट करते है. इस दौरान छठ स्पेशल के कई गाने भी रिलीज किए जाते हैं. इस बार बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर सोनू निगम और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपने फैंस के लिए गाना लेकर आ रहे हैं जो कि छठ पर केंद्रित है.

दरअसल, सिंगर सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पर पवन सिंह के साथ एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में दोनों लोग बैठे नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ सोनू निगम बताते हैं, वह पवन सिंह से मिले हैं और उन्होंने गाना शूट किया है. भोजपुरी सीखने में पवन सिंह ने उनकी काफी मदद की. इस गाने की शूटिंग अयोध्या में की गई है.

फोटो- पवन सिंह सिंह के इंस्टाग्राम से

सोनू निगम कहते हैं कि ‘पवन सिंह काफी जाना-माना नाम हैं. मुझे उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. बहुत टैलेंटेड हैं. इतने सभ्य, मैनर्ड, यंग मैन, बहुत खुशी हुई उनसे मिलकर, उस लैग्वेंज को उन्होंने मुझे सिखाया.‘इस वीडियो को पवन सिंह ने रीपोस्ट किया और कैप्शन में लिखा- 'थैंक्यू एंड लव सोनू निगम भैय्या. जल्द आने वाला है. जय छठी मइय्या।‘

फोटो- पवन सिंह सिंह के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:क्रूज ड्रग्स केस : इन दलीलों के दम पर मिली आर्यन खान को जमानत, पढ़िए किसने क्या कहा ?

वर्कफ्रंट कि बात करें तो पवन जल्द ही हम हैं राही प्यार के, मेरा भारत महान और स्वाभिमान जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहते हैं. पवन सिंह और अक्षरा सिंह की लव स्टोरी और ब्रेकअप की कहानी ने काफी सुर्खियां बटोरीं थी.

फोटो- पवन सिंह सिंह के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:भाई को जमानत मिलने पर सुहाना ने शेयर की फोटो, लिखा- I Love You

ABOUT THE AUTHOR

...view details