हैदराबाद: 'मिर्जापुर' के कालीन भैया यानि पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी अपने घर में बैठकर ढोल बजाते दिख रहे हैं, दरअसल यह वीडियो जेएनयू में लाठीचार्ज के दौरान घायल होने हो लेकर चर्चा में आए दिव्यांग शशिभूषण पाण्डेय 'समद' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें कि दोनों आंखों से महरूम शशिभूषण पाण्डेय यानी 'समद' को शेरो-शायरी में काफी रुचि है. 'समदट पंकज त्रिपाठी से मिलने उनके घर पहुंचे और वहां गिटार बजाते हुए उन्होंने शानदार गाना भी गाया. इस दौरान पंकज त्रिपाठी भी ढोल पर ताल देते रहे. इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी की वाइफ भी इस गाने-बजाने का लुत्फ उठाती दिख रही हैं.
शशिभूषण ने वीडियो शेयर कर लिखा है- कालीन भैया और हम! आज कालीन भैया के घर जाना हुआ! कितने ख़ूबसूरत आदमी हैं पंकज भैया! इतने प्यारे, की दूसरी मुलाक़ात में ही हमारी हिम्मत इतनी बढ़ गई, की हम उनको पंकज सर की जगह पंकज भैया कह देते हैं. @avinashonly भैया के हम बहुत शुक्रगुज़ार हैं. इनकी वजह से ऐसा लग जाता है कि हमारा सारा सपना ये थाली में परोस कर हमको दे देते हैं, बहुत प्यार भैया, हम आपका साथ ज़िंदगी भर याद रखेंगे।'
बता दें कि साल 2019 में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्रों पर प्रदर्शन के दौरान हुए लाठीचार्ज में दिव्यांग छात्र शशिभूषण पाण्डेय घायल हो गए थे. लाठीचार्ज में पुलिस ने समद पर लाठियां बरसाईं और फिर उसे एन्हें में भर्ती कराया गया था.