दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नुसरत जहां ने पहली बार साझा की बेटे की तस्वीर - Nusrat Jahan son

अभिनेत्री और सांसद नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में नुसरत के साथ यशदास गुप्ता नजर आ रहे हैं, दूसरी तस्वीर में उनका बेटा है. यह पहली बार है कि नुसरत ने अपने बेटे की तस्वीर साझा की है.

फोटो-नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से
फोटो-नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से

By

Published : Nov 5, 2021, 9:41 PM IST

हैदराबाद:बांग्ला फिल्मों की एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने दिवाली के मौके पर अपने बेटे यीशान की एक झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. नुसरत के साथ ही इन तस्वीरों में यश दासगुप्ता भी दिखाई दे रहे हैं. अभिनेत्री की इन तस्वीरों को उनके फैंस काफी पंसद कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले भी अभिनेत्री ने यशदास गुप्ता के साथ अपनी कश्मीर ट्रिप की तस्वीरें शेयर की थीं.

फोटो-नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से

बता दें नुसरत जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली तस्वीर में नुसरत के साथ यशदास गुप्ता नजर आ रहे हैं, दूसरी तस्वीर में बेटे के साथ एक्ट्रेस ने तस्वीर साझा की है. तस्वीर में नुसरत बैगनी साड़ी में दिखाई दे रही हैं. वहीं, यश बैगनी कुर्ते में नजर आ रहे हैं. यह पहली बार है जब नुसरत ने अपने बेटे की तस्वीर पब्लिक की है. एक्ट्रेस ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'हमारी तरफ से हैप्पी दिवाली..'

फोटो-नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से

गौरतलब है कि 26 अगस्त को नुसरत जहां ने बेटे को जन्म दिया था. हालांकि उस समय उन्होंने नहीं बताया था कि बच्चे के पिता कौन हैं, बाद में यशदास गुप्ता के बर्थडे पर उन्होंने यशदास गुप्ता की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने हसबैंड और पिता लिखा था. इसके बाद ही यह चर्चा होने लगी कि नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता से शादी कर ली है.

फोटो-नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से

इससे पहले नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी की थी. दोनों की शादी तुर्की में हुई थी. बाद में दोनों के बीच अलगाव हो गया. नुसरत ने निखिल जैन के साथ शादी से ही इनकार कर दिया था. क्योंकि उनकी शादी भारत में रजिस्टर नहीं हुई थी. इसके बाद नुसरत यशदास गुप्ता के साथ लिवइन में रहने लगीं.

विवादों ने नहीं छोड़ा नुसरत का पीछा

कभी संसद के आगे सेल्फी लेने पर ट्रोलिंग तो कभी सिंदूर लगाने पर विवाद, कभी शादी पर बवाल तो कभी अलगाव पर, बंगाली अभिनेत्री नुसरत साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करके जब से टीएमसी सांसद बनी हैं, विवादों ने उनका पीछा नहीं छोड़ा है. उनकी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा उन्हें कटघरे में खड़ा किया जाता रहा है. पिछले दिनों तो ये सवाल अलग ही स्तर पर पहुंच गया था, जब खबर आई कि नुसरत मां बनने वाली हैं.

फोटो-नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:यश दासगुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात, शेयर की Photos

हर किसी को यही जानना था कि नुसरत के बच्चे का बाप कौन है ? क्योंकि पति निखिल जैन से वह पहले ही अलग हो चुकी थीं. निखिल ने भी साफ कह दिया था कि वे बच्चे के पिता नहीं हैं क्योंकि नुसरत पिछले छह महीने से उनके साथ ही नहीं हैं. ऐसे में, नुसरत ने बेबी बंप के साथ फोटो डाली, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल किया गया था कि बच्चे का बाप कौन है. कुछ दिनों पहले उन्होंने प्यारे से बेटे को जन्म दिया, तब भी लोगों ने यही सवाल किया कि बच्चे के पिता का नाम क्या है. हालांकि अब बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट सामने आने के बाद ये साफ हो चुका है कि बच्चे ईशान के पिता नुसरत के बॉयफ्रेंड और को-स्टार यश दासगुप्ता हैं.

फोटो-नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से

ये भी पढ़ें:क्या बर्थडे केक ने बता दिया नुसरत जहां के पति और बच्चे के पिता का नाम?

ABOUT THE AUTHOR

...view details