हैदराबाद: तृणमूल कांग्रेस सांसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. बेटे के जन्म देने के बाद अब नुसरत जहां अस्पताल से घर आ गई हैं. एक्ट्रेस ने घर आते ही इंस्टाग्राम पर अपनी पहली फोटो शेयर किया हैं, जिसे उन्होंने 'बिहाइंड दि कैमरा' कहा है.
एक्ट्रेस इंस्टा पर साझा की गई तस्वीरों में हमेशा की तरह हॉट लग रही है. होठों पर पिंक लिपस्टिक और न्यूड मेकअप में वह कैमरे के सामने अपनी नजरें झुकाए हुए पोज देती देखी जा सकती हैं, हालांकि मजेदार बात ये है कि नुसरत जहां के पोस्ट करते ही उनके चाहने वाले उनकी खूबसूरती से कहां ज्यादा उनके बेबी को देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे है.
फैंस नुसरत जहां के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि आपका बेबी कहां हैं, एक दूसरे लिखा है कि बेबी का चेहरा दिखाओ,वही, दूसरे एक यूजर ने लिखा कि आप सुंदर तो हैं ही लेकिन बेबी का चेहरा दिखा दो. ऐसे ही कई और यूजर्स ने कॉमेंट कर बच्चे को देखने के प्रति अपनी फीलिंग शेयर किया है.