हैदराबाद: टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां बीते दिनों अपनी प्रेग्रेंसी और शादी टूटने के लिए चर्चा में रही थीं. कहा जा रहा था कि उनके अभिनेता यशदास गुप्ता के साथ अफेयर है. अब नुसरत ने ऐसा इशारा दिया है कि शायद उन्होंने यश के साथ शादी कर ली है. हाल में दोनों बेटे ईशान के पैरंट्स बने हैं.
फोटो- नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से हाल ही में एक्ट्रेस मां बनी हैं और अपने इसी फेस का एंजॉय भी कर रही हैं. नुसरत जहां ने अपने इंस्टा रील पर यशदास गुप्ता के जन्मदिन पर केक के साथ तस्वीर शेयर की है. जिस पर उन्होंने 'हसबैंड' और 'डैड' लिखा है. उन्होंने यश के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में एक तस्वीर भी शेयर की है. जिस पर उन्होंने 'हैपी बर्थडे माय लव' लिखा है.
फोटो- नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से हाल ही में नुसरत जहां के बेटे का बर्थ सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसमें बच्चे के पिता के नाम के कॉलम में यश दासगुप्ता का असली नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा था. हालांकि नुसरत या यश ने कभी भी इस बारे में कोई बात नहीं की ना ही अपने रिश्ते को आधिकारिक किया है.
फोटो- नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से गौरतलब है कि एक समाचार पत्र से बातचीत के दौरान नुसरत और यश से उनकी शादी और बच्चे के बारे में जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'क्या लोगों को पता है कि हमारी शादी हुई है या नहीं? क्योंकि हम अपनी चीजों के बारे में बात नहीं करते तो इसका मतलब यह नहीं है कि लोगों की कही बातें ही सच हों।' क्या उनकी और यश की शादी हो गई है, इसके जवाब में नुसरत ने कहा, 'हम लोग हर चीज की घोषणा हाथ में पोस्टर लेकर नहीं करेंगे. कुछ चीजें अस्पष्ट ही रहने दें।'
फोटो- नुसरत जहां के इंस्टाग्राम से नुसरत ने आगे कहा, 'हम लोग अभी खुश हैं. हमने अभी अपनी जिंदगी का एक कठिन दौर पार किया है. एक-दूसरे को लंबे समय बिना जाने बच्चा पैदा करना एक बहादुरी का काम है. मुझे खुशी है कि हमने ऐसा किया है।' बता दें कि नुसरत और यश के बेटे ईशान का जन्म अगस्त के महीने में हुआ था. इसके बाद से ही नुसरत से लगातार यश दासगुप्ता के बारे में सवाल पूछे जा रहे थे.
गौरतलब है कि नुसरत ने इससे पहले साल 2019 में बिजनसमैन निखिल जैन के साथ तुर्की में शादी की थी. शादी के एक ही साल बाद नुसरत और निखिल अलग हो गए. नुसरत ने निखिल से कोई तलाक नहीं लिया है क्योंकि नुसरत ने कहा कि भारतीय कानूनों के हिसाब से उनकी शादी मान्य ही नहीं है. इसके बाद निखिल ने भी नुसरत पर कई तरह के आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें:यश दासगुप्ता के जन्मदिन पर नुसरत ने लिखी दिल को छू लेने वाली बात, शेयर की Photos
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो नुसरत जहां तृणमूल कांग्रेस की सांसद हैं और उन्हें जुल्फिकार, हर हर ब्योमकेश, अमी जे के तोमर, असुर और केलोर कीर्ति जैसी बंगाली फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. 2019 में, नुसरत जहां ने हाल ही में शादी की थी. संसद में सिंदूर और चूड़ा पहनने के लिए आलोचना भी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने एक बयान में कहा: 'मैं एक समावेशी भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं जो जाति, पंथ और धर्म की बाधाओं से परे है.
ये भी पढ़ें: कुणाल खेमू ने शेयर की बचपन की तस्वीर, 'scam 1992' वाले प्रतीक गांधी बोले- 'ये बेस्ट मूड है'