हैदराबाद: टीएमसी सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं. नुसरत जहां कभी अपनी प्रेग्नेंसी, कभी रिलेशनशिप, कभी शादी तो कभी किसी और वजह से अक्सर सुर्खियों का हिस्सा रहती हैं. इसी बीच नुसरत ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता को बर्थडे विश किया है. नुसरत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हाल ही में एक्ट्रेस मां बनी हैं और अपने इसी फेस का एंजॉय भी कर रही हैं. इसी बीच आज यानी 10 अक्टूबर को नुसरत अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. नुसरत ने यश दासगुप्ता को बर्थडे विश किया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर यश दासगुप्ता की एक तस्वीर शेयर की है.
इस तस्वीर के साथ उन्होंने यश को बर्थडे विश किया है. नुसरत ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे यश'. इसके साथ उन्होंने हार्ट शेप ईमोजी भी शेयर किया है.
नुसरत अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को अपनी जिंदगी से रूबरू करवाती रहती हैं.