दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

निया शर्मा ने 'निया निवास' की शेयर की फोटो, धूम धाम से किया गृह प्रवेश - निया शर्मा ने शेयर किया फोटो

निया शर्मा ने अपने नए घर की तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने हाल ही में अपने निया निवास में प्रवेश किया है. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.

'निया निवास' की शेयर की फोटो
'निया निवास' की शेयर की फोटो

By

Published : Sep 15, 2021, 5:06 PM IST

हैदराबाद: एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अभिनेत्री सोशल मीडिया पर फोटोज व वीडियोज शेयर करती रहती है. निया इन दिनों सोशल मीडिया का पॉपुलर फेस बनकर उभरी हैं.

निया शर्मा ने किया गृह प्रवेश (फोटो इंस्टाग्राम से)

फिलहाल तो बता दें कि निया के लिए आज का दिन काफी खास है, क्योंकि निया अपने नए घर में प्रवेश कर चुकी हैं. हाल ही में निया शर्मा ने अपने 'निया निवास' की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. जो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही हैं.

निया शर्मा ने किया गृह प्रवेश (फोटो इंस्टाग्राम से)

निया शर्मा ने नए साल के मौके पर मुंबई में अपना खूबसूरत घर लिया था. वहीं खास मौके पर उन्होंने गृह प्रवेश कर लिया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल पेज पर घर की कुछ तस्वीरें साझा की है. साथ ही उनके फैन पेज पर गृह प्रवेश की वीडियो और हवन की तस्वीरें भी शेयर की गई हैं. जो फैंस को काफी पसंद आ रही हैं.

निया शर्मा ने किया गृह प्रवेश (फोटो इंस्टाग्राम से)

निया के चाहने वाले उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. निया की हाल ही में शेयर की गई इस पोस्ट पर भारती सिंह, सुरभि ज्योती, प्रियंक शर्मा, विशाल सिंह समेत कई सेलेब्स उनकी तारीफ की हैं.

ये भी पढ़ें :पूजा बत्रा ने हॉलिवुड स्टार अल पचीनो के साथ शेयर की तस्वीरे

एक्ट्रेस की काम की बात करें तो निया शर्मा ने टीवी सीरियल 'काली' से अपने करियर की शुरुआत की थी. निया को टीवी पर पहचान 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से मिली थीं.

इसके बाद जी टीवी के सीरियल 'जमाई राजा' में निया ने रोशनी पटेल के किरदार को निभाया था जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर स्टारडम हासिल हुआ था. इसके साथ ही रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी' और विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'Twisted' में भी निया नजर आई थी.

ये भी पढ़ें :रणवीर सिंह और दीपिका ने अलीबाग में खरीदा 22 करोड़ का बंगला

ABOUT THE AUTHOR

...view details