दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

वीडियो: निया शर्मा ने बैकलेस होकर दिखाई अदाएं, बोलीं- ये भी उतार दे बोलने वाले भाड़ में जाओ - निया शर्मा ने बैकलेस फोटो

निया शर्मा अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं और वो अपने इस अंदाज को अक्सर अपनी तस्वीरों-वीडियो के माध्यम से फैंस के सामने भी रखती हैं. निया शर्मा का बेबाक अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद हैं और फैंस उनके लुक्स और स्टाइल की तारीफ करते नहीं थकते.

निया शर्मा ने बैकलेस होकर दिखाई अदाएं
निया शर्मा ने बैकलेस होकर दिखाई अदाएं

By

Published : Aug 10, 2021, 10:50 PM IST

हैदराबाद :निया शर्मा को अगर टीवी की सबसे बोल्ड व ग्लैमरस अभिनेत्री कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. निया अक्सर अपने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरें शेयर करते हुए देखी जाती हैं, जिन्हें देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाते हैं. निया के हर एक पोस्ट को उनके फैन्स भी खासा पसंद करते हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए निया शर्मा ने एक बार फिर अपना वीडियो शेयर किया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

इस बार निया ने बैकलेस टॉप में एक हॉट वीडियो पोस्ट किया है. निया ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है जो ट्रोल करने वालों के लिए मुंहतोड़ जवाब है. निया शर्मा ने लिखा है, ये भी उतार दे, कपड़े नहीं है क्या, शेमलेस... आप सभी को... वेरी मच. निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड फोटोशूट्स और वीडियोज के लिए चर्चा में रहती हैं. सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल भी करते हैं लेकिन वह ट्रोल्स को जरा भी भाव नहीं देतीं. निया शर्मा इस टॉप में पहले भी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. अब उन्होंने वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें :कामसूत्र करके सती सावित्री बन गई हैं.. सुधार हो जाए तो हम गंगा नहा लेंगे' राखी सावंत ने एक्ट्रेस की लगाई क्लास

निया शर्मा अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. वह रवि दुबे को बेस्ट किसर बताकर भी सुर्खियों में आ चुकी हैं. इस पर रवि की पत्नी शरगुन ने जवाब दिया था, पहले हम दोनों भी चौंक गए थे लेकिन हम जानते हैं कि निया ऐसी ही है. उसके जो दिल में होता है बोल देती है.

बीते दिनों निया शर्मा देवोलीना भट्टाचार्जी से ट्वीट वॉर के लिए भी चर्चा में आई थीं. दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ ट्विटर पर भड़ास निकाली थी. हालांकि बाद में दोनों का पैचअप भी हो गया और एक-दूसरे से माफी मांग ली थी. दोनों के बीच पर्ल वी पुरी रेप केस को लेकर कहा-सुनी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details