हैदराबाद: निया शर्मा को अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचाना जाता है. 'जमाई राजा' फेम एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं और दोस्तों के साथ उनकी मस्ती को खूब पसंद भी किया जाता है.
हाल ही में निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निया अपने दोस्तों के साथ धमाल पार्टी करती दिख रही हैं. इस वीडियो में वह सुखबीर के फेमस सॉन्ग 'इश्क तेरा तड़पावे' पर दोस्तों के साथ जमकर डांस करती दिख रही हैं. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा भी है, 'दिल्ली वाले हर पार्टी में होते हैं, क्योंकि बिना ओहोहो के पार्टी कभी खत्म नहीं होती।'
इस लेटेस्ट वीडियो में निया शॉर्ट्स में अपने ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं. वह दोस्तों के साथ पागलों की तरह इस गाने पर स्टेप्स देती दिख रही हैं. निया इस वीडियो में उसी लुक में हैं जिसमें उन्होंने अपनी हालिया तस्वीरें शेयर की हैं.
बता दें कि हाल ही में निया शर्मा ने अपना बर्थडे (17 सितम्बर) सेलिब्रेट किया है. इस सेलिब्रेशन की अलग-अलग तस्वीरें और वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं. निया ने हाल ही में कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ की मौत से काफी झटका लगा है. उन्होंने कहा था कि सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद उन्हें दौलत-शोहरत और नेम-फेम सब फिजूल लगने लगा था, जैसे दुनिया खत्म हो गई हो.
ये भी पढ़ें :KBC 13: अमिताभ बच्चन ने दिखाया, बेटे अभिषेक और पोती आराध्या से मिले हैं खास तोहफा
एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करें निया शर्मा 'एक हजारो में मेरी बहना है', 'इश्क में मरजावां', 'जमाई राजा', 'नागिन 4' जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. निया शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं. निया शर्मा और रवि दुबे की वेब सीरीज 'जमाई 2.0' कुछ समय पहले रिलीज हुई थी. निया के इंस्टाग्राम पर 65 लाख फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उनका म्यूजिक वीडियो 'दो घूंट' रिलीज हुआ है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: रेड गाउन में रश्मिका मंदाना ने हंसते हुए दिखाई ग्लैमरस अदाएं