हैदराबाद:ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर विश्व सिनेमा की कई बेहतरीन फ़िल्में और वेब सीरीज़ उपलब्ध हैं. वहीं, विदेशी फ़िल्मों और वेब सीरीज़ के भारतीय रूपांतरण भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर आते रहते हैं. इसी क्रम में ज़ी 5 अब एक चर्चित हंगेरियन फ़िल्म 'लिजा, द फॉक्स-फेयरी' का भारतीय रूपांतरण 'आफत-ए-इश्क' लेकर आ रहा है, जो एक ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म है. 2015 में रिलीज़ हुई हंगेरियन फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस के साथ अवार्ड समारोहों में भी सफलता पाई थी. 'आफत-ए-इश्क' का प्रीमियर 29 अक्टूबर 2021 को होगा.
क्या है कहानी
'आफत-ए-इश्क' लल्लो और उसके सच्चे प्यार की तलाश की कहानी है. फिल्म में नेहा शर्मा के किरदार का नाम लल्लो है, जो कई मौतों की एक श्रृंखला के बाद खुद को एक प्रमुख संदिग्ध के रूप में पाती है, साथ ही एक प्राचीन अभिशाप है, जो सब कुछ और उसके आसपास के सभी को नष्ट करने की धमकी देता है. एक डार्क ड्रामा, आफत-ए-इश्क में एलिमेंट्स के साथ एक दिलचस्प कांसेप्ट है और एक अजीब ट्विस्ट है.