मुंबई: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री को आज पूछताछ की. इस दौरान एनसीबी ने इम्तियाज खत्री को 14 अक्टूबर को फिर से पेश होने को कहा है.
गौरतलब है कि इससे पहले ड्रग्स मामले में एनसीबी ने शनिवार को उससे 8 घंटे तक पूछताछ की थी. एनसीबी ने इस मामले में दिल्ली के दो आयोजकों को भी बुलाया है.ड्रग्स पार्टी मामले में एनसीबी ने इम्तियाज खत्री के परिसरों पर छापा मारा था . मुंबई के बांद्रा इलाके में खत्री के दफ्तर पर एनसीबी ने छापा मारा था. अचित कुमार से पूछताछ में इम्तियाज खत्री का नाम सामने आने के बाद एनसीबी ने यह कार्रवाई की थी.
बता दें कि, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां एक क्रूज जहाज से मादक पदार्थ की जब्ती के सिलसिले में शनिवार को यहां फिल्म निर्माता इम्तियाज खत्री के आवास और कार्यालय में छापे मारे थे. अधिकारी ने बताया, 'एनसीबी की मुंबई मंडल इकाई ने 9 अक्टूबर की सुबह यहां बांद्रा में खत्री के आवास और कार्यालय पर छापेमारी की थी.