हैदराबाद : अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, नव्या अपनी तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है. हाल ही में नव्या ने एक बुमरैंग वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं. जिसमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं. नव्या ने इसके साथ कबूतर का इमोजी पोस्ट किया है. उन्होंने इस दौरान सफेद रंग का लॉन्ग ड्रेस पहनी हुई है.
नव्या की तस्वीर पर उनकी बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर ने कमेंट करते हुए लिखा- 'लिटिल बर्ड।' साथ ही हार्ट का इमोजी पोस्ट किया. शनाया ने एक अन्य कमेंट में लिखा- Vultures r coming. इस कमेंट में उन्होंने अनन्या पांडे को टैग किया है.