हैदराबाद: नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिद्धू ने कहा है कि वह पार्टी की सेवा करना जारी रखेंगे.सिद्धू ने इसी साल जुलाई में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष का पद संभाला था.
वही, नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद अचानक सोशल मीडिया पर अर्चना पूरन सिंह ट्रेंड होने लगा. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू द कपिल शर्मा शो में गेस्ट जज थे. हालांकि पाकिस्तान को लेकर दिए बयान के बाद उन्हें जज की कुर्सी छोड़ना पड़ा था. इसके बाद शो में नवजोत सिंह सिद्धू की शो की कुर्सी पर अर्चना पूरन सिंह को जज बनाया गया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग बता रहे है कि अब सिद्धू कपिल शर्मा शो में वापसी कर लेगें और अर्चना को घर वापस जाना पड़ेगा. जिसके बाद अर्चना पूरन सिंह ने ट्रेडिंग को लेकर एक समाचार टीवी चैनल से बातचीत की. इस दौरान उनका कहना है कि मुझे खुशी हो रही है. प्लीज मुझे लिंक भेजें, मैं फौरन उसे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हूं.
अर्चना कहती हैं, भाई कौन कहता है कि मेरी कुर्सी को खतरा है. बल्कि मैं तो कहूंगी, जो कुर्सी वहां नवजोत ने छोड़ी है, उस कुर्सी को मुझसे खतरा होना चाहिए.
अर्चना कहती हैं, वैसे भी मैं कुर्सियों को कब्जा करने को लेकर बदनाम हूं, तो डर मुझे नहीं बल्कि उन लोगों को होना चाहिए, शायद मेरी नजर अब उस कुर्सी पर हो सकती है.
अर्चना ने आगे कहा, मैं इसे भी फन की तरह ले रही हूं. मैं यही कहना चाहूंगी कि यह बहुत ही फनी और जबरदस्त है. मुझे नहीं पता कि कौन सी कुर्सी में मेरा और नवजोत का नाम जुड़ गया है. जो टूट ही नहीं रहा है. मुझे सच में पॉलिटिक्स का कोई अंदाजा नहीं है. मैं नहीं जानती कि आखिर उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है. उनके इस फैसले से हर कोई शॉक्ड है. पॉलिटिक्स में मैं तो जीरो हूं.