दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

नताशा फिर बनने वाली हैं मां, बेटे के जन्मदिन पर शेयर कीं तस्वीरें, यूजर बोला- शिट, ये क्या हो गया, फिर से? - नताशा स्टेनकोविक

हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नताशा अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बेटे के जन्मदिन के मौके पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.इसके साथ उन्होंने खास नोट भी बेटे के लिए लिखा. वही, शुमा नाम के एक यूजर ने लिखा "मुझे लगा फिर से एक और बच्चा आने वाला है.

नताशा फिर बनने वाली हैं मां
नताशा फिर बनने वाली हैं मां

By

Published : Jul 31, 2021, 11:33 AM IST

हैदराबाद :एक्ट्रेस नतासा स्टानकोविक और भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंडाया ने अपने बेटे का जन्म दिन बीते 30 जुलाई को मनाया. नतासा स्टेनकोविक ने बेटे अगस्तय को खास तौर पर अपने इंस्टा पर कुछ शानदार थ्रोबैक फोटोज शेयर कर जन्म दिन विश किया. हार्दिक पंड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. नताशा अपनी कई तस्वीरें और वीडियो भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बेटे के जन्मदिन के मौके पर नताशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इस वीडियो में नताशा ने बेटे साथ बिताए खास पलों को जोड़ा है. इसके साथ उन्होंने खास नोट भी बेटे के लिए लिखा.

एक्ट्रेस ने फोटोज में बेटे अगस्त्य संग कपल की क्यूट बॉन्डिंग नजर आ रही है. कभी नताशा और हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य संग आउटिंग करते नजर आ रहे हैं तो कभी कभी में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखाई दे रहे है. इसके अलावा नताशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें अगस्त्य संग कपल की शानदार बॉन्डिंग की झलक है. फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा कि- आप एक साल के हो चुके हो और ऐसा लग रहा है कि आप कल ही पैदा हुए थे. हमारी खुशियों को और आनंद को जन्मदिन के एक साल पूरे होने की बधाई. आप मेरे जीवन के सबसे अच्छे चीजे हो. आपको हर दिन नई चीजें सीखते हुए देखना मुझे बेहद खुशी होती है. मुझे तुमसे प्यार है मेरे बेटे आपसे बहुत प्यार करती हूं#appleofmyeye

वही, उन्होंने अपने पहली प्रेगनेंसी की कुछ फोटोज शेयर की. एक्ट्रेस इंस्टा पर फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - 💙🥰🥺आवर बॉय ❤️❤️❤️ @hardikpandya93

ये भी पढ़ें :'शूटिंग' के दौरान पहली मुलाकात में प्रिया प्रकाश वारियर को KISS करने के लिए कहा गया था

नताशा ने तस्वीर शेयर कर पांड्या को टैग करते हुए लिखा 'अवर बॉय' इसपर हार्दिक ने भी कमेंट किया. पांड्या ने दिल का ईमोजी बनाते हुए लिखा 'ओह मई गॉड' शुमा नाम के एक यूजर ने लिखा 'मुझे लगा फिर से एक और बच्चा आने वाला है. सनम ने लिखा 'एक मिनट के लिए मैं घबरा गया कि इतनी जल्दी एक और. ऐसे मत किया करो' शालिनी ने लिखा 'शिट, ये क्या हो गया, फिर से? नताशा की इन तस्वीरं और वीडियो पर उनके दोस्त और फैंस भी अगस्त्य को बर्थडे विश कर रहे हैं. तो वहीं नताशा के एक्स अली गोनी ने भी कमेंट कर हार्दिक के बेटे को प्यार दिया है.

गौरतलब है कि नतासा स्टेनकोविक एक पूर्व भारतीय एक्ट्रेस है. वे सत्याग्रह, डैडी, फुकरे रिटर्न्स और लुप्ट में अभिनय किया है. उन्होंने स्वरा भाष्कर के वेब शो फ्लेश और डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 में अभिनय किया है.जिसमें उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी एली गोनी के साथ भाग लिया, जो टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 के पिछले सीज़न में एक प्रतियोगी थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details