दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Drugs Case: रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच दिल्ली NCB ऑफिस पहुंचे समीर वानखेड़े - sameer wankhede

मुंबई के कोर्डेलिया क्रूज शिप में दो अक्टूबर की रात जो ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया गया था और बाद में आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान अभिनेता शाहरुख खान बेटे हैं.

समीर वानखेड़े
समीर वानखेड़े

By

Published : Oct 26, 2021, 1:47 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 3:12 PM IST

नई दिल्ली : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई शाखा के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े दिल्ली एनसीबी दफ्तर पहुंचे हैं. उनके दिल्ली आने के बाद लगातार ये खबरें आ रही हैं कि वह इस मामले में आगे की जांच के लिए पहुंचे हैं, लेकिन इस बारे में बातचीत करते हुए समीर वानखेड़े ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है और वो दिल्ली कुछ काम के सिलसिले में आए हैं.

आज सुबह जैसे ही समीर वानखेड़े दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकले उन्हें तुरंत मीडियाकर्मियों ने घेर लिया और उनसे कई सवाल जवाब किए. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए समीर वानखेड़े ने कहा कि उन्हें एनसीबी ने तलब नहीं किया है, वो दिल्ली किसी काम के सिलसिले में पहुंचे हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने ये भी कहा कि वो क्रूज ड्रग्स कि जांच का नेतृत्व कर रहे हैं और वो इस केस में जल्द ही नया अपडेट लेकर सामने आएंगे.

रिश्वतखोरी के आरोपों के बीच दिल्ली NCB ऑफिस पहुंचे समीर वानखेड़े

गौरतलब है कि मुंबई के कोर्डेलिया क्रूज शिप में दो अक्टूबर की रात जो ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया गया था और बाद में आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. आर्यन खान अभिनेता शाहरुख खान बेटे हैं.

इस केस में अहम गवाह प्रभाकर सेल ने सनसनीखेज खुलासा किया था कि मामले को रफा-दफा करने के लिए 25 करोड़ मांगे गए थे और 18 करोड़ रुपये में डील तय हुई थी. उसका कहना था कि उसने गोसावी को इस बारे में बात करते हुए सुना था. हालांकि एनसीबी और इस केस से जुड़े उसके अधिकारी समीर वानखेड़े ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

ये भी पढ़ें:आर्यन की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई, मुकुल रोहतगी करेंगे पैरवी

आर्यन खान को आज जमानत दिलवाने के लिए देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने मोर्चा संभाला है. वह हाई कोर्ट में आर्यन की पैरवी करेंगे. मुंबई क्रूज़ ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस समय मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उनकी गिरफ्तारी को 24 दिन हो चुके है. आर्यन मामले में सतीश मानश‍िंंदे और अमित देसाई के बाद मुकुल रोहतगी तीसरे वकील हैं, जो उनके लिए कोर्ट में जिरह करेंगे. इससे पहले 20 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका को सेशंस कोर्ट ने खारिज कर दिया था. उनके वकीलों ने हाईकोर्ट में अर्जी लगाई है . मामले में आज कोर्ट में सुनवाई होनी है.

ये भी पढ़ें:NCP नेता नवाब मलिक के आरोपों पर बोले समीर वानखेड़े के पिता, मेरा नाम ज्ञानदेव है दाउद नहीं

Last Updated : Oct 26, 2021, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details