दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जर्सी' की अभिनेत्री मृणाल ठाकुर हुईं कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी - film jersey

बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गई हैं. उन्होंने यह जानकारी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी.

Mrunal Thakur tests positive for Covid-19
फोटो- मृणाल ठाकुर के इंस्टाग्राम से

By

Published : Jan 1, 2022, 6:53 PM IST

हैदराबाद :अभिनेत्री मृणाल ठाकुर भी कोविड से संक्रमित हो गई हैं. हालांकि, उनमें हल्के लक्षण हैं. मृणाल ने शनिवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा, 'मैं कोविड से संक्रमित हो गई हूं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे कोविड के हल्के लक्षण हैं, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मैं अपने डॉक्टर और स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा दिए गए प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं. यदि आप मेरे संपर्क में आए हैं, तो आपसे अनुरोध है कि कृपया तुरंत टेस्ट करवाएं. सभी सुरक्षित रहें.'

फोटो- मृणाल ठाकुर के इंस्टाग्राम से

मृणाल फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'जर्सी' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो शाहिद कपूर अभिनीत एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. ओमीक्रीन वेरिएंट पर आशंकाओं के कारण नागरिक प्रतिबंध फिर से लगाए जाने के बाद फिल्म की रिलीज की तारिख स्थगित कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:राहु-केतु की पूजा- अर्चना के साथ कंगना ने की नए साल की शुरुआत

31 दिसंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक मध्यम आयु वर्ग के क्रिकेटर की कहानी बताती है, जो अपने बेटे की ख्वाहिश पूरी करने के लिए खेल में वापसी करता है. गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी नाम की 2019 की तेलुगु फिल्म का रीमेक है.

ये भी पढ़ें:RRR postponed: 7 जनवरी को नहीं रिलीज होगी फिल्म RRR, मेकर्स ने लिया फैसला

(आईएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details