हैदराबाद:आज लता मंगेशकर और रणबीर कपूर के साथ मौनी रॉय भी अपना जन्मदिन मना रही है. टेलिविजन और फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री मौनी रॉय के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी ने ढेर सारी तस्वीरों के साथ बहुत प्यारी कविता लिखी है.
फोटो- मंदिरा बेदी के इंस्टाग्राम से मौनी रॉय आज अपना 36 वां जन्म दिन मना रही है. उनके जन्मदिन के मौके पर मंदिरा ने 10 तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में साथ बिताए उनके ढेरों खूबसूरत पल कैद नजर आ रहे हैं. पोस्ट के अंत में मौनी के लिए प्यार, सौभाग्य, सफलता और खूबसूरत लाइफ की कामना करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है.
फोटो- मंदिरा बेदी के इंस्टाग्राम से मंदिरा ने आखिर में लिखा है 'हैपी बर्थडे मौन, तुम्हें जानना यानी तुमसे प्यार करना है।' बता दें कि मौनी आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. मंदिरा के इस पोस्ट पर मौनी रॉय ने हैरानी भी जताई है.
फोटो- मंदिरा बेदी के इंस्टाग्राम से उन्होंने अपना रिऐक्शन देते हुए लिखा है- ओह माय गॉड M, तुमने मेरे लिए कविता लिखी, बहुत बहुत अच्छी है, तुम्हें आज मिस कर रही हूं. मौनी और मंदिरा की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है.
फोटो- मंदिरा बेदी के इंस्टाग्राम से मंदिरा के पति राज कौशल का निधन 30 जून को दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी. राज कौशल ने देहांत से पहले अपने दोस्तों संग पार्टी की थी.
फोटो- मंदिरा बेदी के इंस्टाग्राम से जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. राज कौशल की अचानक हुई मौत से पूरी फिल्मी इंडस्ट्री हैरत में आ गई थी. मंदिरा बेदी को संभालने के लिए कई स्टार्स उनके घर पर पहुंचे थे.
फोटो- मंदिरा बेदी के इंस्टाग्राम से इस कड़ी में मंदिरा बेदी के दुखद समय में मौनी लगातार उनके साथ खड़ी रही हैं. दोनों एक-दूसरे के काफी करीब हैं और अक्सर घूमन-फिरना साथ ही किया करती हैं. साल 2020 में कोरोना लॉकडाउन के बाद दोनों मालदीव भी पहुंची थीं और कई खूबसूरत पलों की तस्वीरें और वीडियो उन्होंने फैंस के लिए शेयर भी किए थे.
ये भी पढ़ें:अनुपम खेर ने मां से कहा- 'मुझे बिट्टू की जगह डॉक्टर खेर कहकर बुलाओ', मां ने दिए मजेदार रिप्लाई
वर्क्र फ्रंट की बात करें तो मौनी राॉय जल्द ही अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. मौनी को हाल ही में वेब सीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में भी नजर आईं थी.इसके अवाला मौनी अभी अपने "बैठे बैठे" म्यूजिक वीडियो को लेकर खबरों में बनी हुई हैं. इस म्यूजिक वीडियो में वह अंगद बेदी के साथ दिखाई दी.
ये भी पढ़ें:रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जोधपुर में कर रहे वेडिंग वेन्यू की तलाश? देखें तस्वीरें