हैदराबाद : ओवल में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया है. भारत ने इंग्लैंड को 157 रनों से हराया. भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने तीन विकेट हासिल किए. जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और जडेजा ने दो-दो विकेट हासिल किए. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 50 साल के बाद हराया है. इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरिज में 2-1 की अपराजेय बढ़त ले ली है. पीएम मोदी ने भारत की जीत पर बधाई दी है.
जीत की खुशी में भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ 'नागिन डांस' करते हुए नजर आए हैं. जिसे फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में कैफ बड़े ही मजेदार अंदाज में नागिन डांस कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कैफ ने इस वीडियो को खूद शेयर किया है.
बता दें कि कैफ ने फैंस से वादा किया था कि अगर भारतीय टीम टेस्ट में इंग्लैंड को हरा देती है तो वो नागिन डांस करेंगे. अब मोहम्मद कैफ ने फैंस से किया अपना वादा नागिन डांस करके पूरा कर लिया है.फैंस भी कैफ के नागिन डांस पर कमेंट कर रहे हैं.