हैदराबाद: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत को अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है. फिल्मों में न होते हुए भी मीरा राजपूत की सोशल मीडिया पर एक बड़ी फैन फॉलोइंग है. मीरा सोशल मीडिया पर अपने फैंस संग ब्यूटी सीक्रेट्स भी साझा करती हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मीरा बेहद खूबसूरत हैं और इस बात की गवाही उनकी ग्लैमरस तस्वीरें भी देती हैं. हाल ही में मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर मिरर सेल्फी की एक तस्वीर शेयर की है. एक्ट्रेस का यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मीरा राजपूत ने अपनी इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. तस्वीरे में शीशे के सामने मोबाइल से सेल्फी लेती दिखाई दे रही है. इस दौरान मीरा टॉप और डेनिम पैंट कैरी की है. फोटो शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, 'ट्रेड्र मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इनका शिकार हो जाऊंगी. Not my cup of tea but then again I enjoy coffee.
वही, उनके इस तस्वीर पर फैंस कर साथ सितारे भी उनकी तस्वीर पर कमेंट कर रह हैं. एक्ट्रेस ईशा अग्रवाल ने कमेंट कर लिखा - खूबसूरत एक्ट्रेस के इंटाग्राम पर देखने से साफ जाहिर होता है कि एक्ट्रेस हमेशा साधारण लुक कैरी करती है. बीते दिनों मीरा ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. जिसमें ज़ैन मीरा के पीछे बैठे नजर आ रहे हैं.