नई दिल्ली:एक्टर और फिटनेस इनफ्लुएंसर मिलिंद सोमन ने वायु प्रदूषण को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से मुंबई और दिल्ली के बीच अपनी 1,000 किलोमीटर लंबी साइकिल यात्रा पूरी कर ली है.
मिलिंद सोमन ने गेल इंडिया लिमिटेड के 'हवा बदलो' अभियान के दौरान एक दिन में 150 किलोमीटर साइकिल चलाई. अभियान का मकसद प्रदूषण से निपटने के लिए स्वच्छ ईंधन और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना है. तीन दिसंबर को मुंबई से शुरू हुई सोमन की यात्रा रविवार शाम को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के साथ समाप्त हुई.
बीते दिन साइकिल से पहुंचे थे उदयपुर
मिलिंद सोमन पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं और इसी कड़ी में एक पहल स्वच्छ हवा की ओर अभियान के तहत वे मुंबई से दिल्ली की यात्रा करते हुए उदयपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके लिए मन की शांति सबसे ज्यादा जरूरी है.