दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मीजान जाफरी 'पद्मावत' में रणवीर सिंह के बने थे बॉडी डबल, साझा किया अनुभव

हर किसी को पता नहीं होगा कि फिल्म पद्मावत में मीजान जाफरी, रणवीर सिंह के बॉडी डबल बने थे. अपने उस सीन और उसके एक्सपीर‍ियंस को मीजान ने बताया है. आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में मीजान कहते हैं 'भंसाली सर ने मुझपर भरोसा किया और मेरे साथ सीन्स रिहर्स करते थे. वे रिहर्सल्स और ब्लॉक‍िंग्स को रिकॉर्ड करते और मेरे परफॉर्मेंस का फीडबैक देते थे.'

साझा किया अनुभव
साझा किया अनुभव

By

Published : Aug 3, 2021, 6:19 PM IST

हैदराबाद : मीजान जाफरी मशहूर एक्टर जावेद जाफरी के बेटे हैं. उन पर अपने परिवार की विरासत को आगे ले जाने की जिम्मेदारी भी है. उन्होंने बतौर लीड एक्टर फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. वे अपनी पहली फिल्म से लोगों को इंप्रेस करने में कामयाब रहे थे. लोग उनकी पर्सनल लाइफ में भी इंटरेस्ट दिखाते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म ‘पद्मावत’ में भी काम किया था.

एक्टर मीजान जाफरी अपनी हाल‍िया रिलीज फिल्म हंगामा 2 के लिए चर्चा में हैं. सभी जानते हैं कि मीजान ने साल 2019 में फिल्म मलाल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. मीजान ने एक इंटरव्यू में पद्मावत में अपने रोल और अनुभव के बारे में बताया.

हर किसी को पता नहीं होगा कि फिल्म पद्मावत में मीजान जाफरी, रणवीर सिंह के बॉडी डबल बने थे. अपने उस सीन और उसके एक्सपीर‍ियंस को मीजान ने बताया है. आरजे सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत में मीजान कहते हैं 'भंसाली सर ने मुझपर भरोसा किया और मेरे साथ सीन्स रिहर्स करते थे. वे रिहर्सल्स और ब्लॉक‍िंग्स को रिकॉर्ड करते और मेरे परफॉर्मेंस का फीडबैक देते थे.'

इस अभ्यास के दौरान एक सीन के बारे में मीजान ने बताया 'मैं सेट पर था, कॉस्ट्यूम और मेकअप में. मैंने कुछ नहीं खाया था इसल‍िए बहुत स्ट्रेस में था. मैं थोड़ा लेट भी था और प्रोस्थेट‍िक्स में लगभग एक घंटा लग गया था, उस लुक में आने के लिए मुझे बहुत समय लग गया. मैंने एक घंटे में स्क्र‍िप्ट याद कर लिया. जैसे ही मैं सीन के लिए निकला, मैं बहुत नर्वस था कि संजय लीला भंसाली के सामने सही से एक्ट‍िंग कर पाउंगा क‍ि नहीं.

ये भी पढ़ें :त्रिशाला दत्त ने मोनोकिनी ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, समंदर किनारे दिखाई अदाएं

'टेक्न‍िकली वो मेरा सिल्वर स्क्रीन डेब्यू था, वहां मेरे आस-पास 500 जूनियर आर्ट‍िस्ट्स थे और मुझे पूरी स्पीच देनी थी. तभी एक अस‍िस्टेंट डायरेक्टर आए और मुझे रणवीर के शॉट्स दिखाए. उन्होंने मुझे रणवीर के तौर-तरीकों को दोहराने को कहा. मैं चौंक गया कि पहले नहीं बता सकते थे. मैं इतना टेंस था. खैर, मैंने वो किया, डरा हुआ था, बहुत बुरी हालत में था.' मीजान ने बताया कि उन्होंने उस सीन को किया लेक‍िन उन्हें नहीं पता था कि इसमें उनका चेहरा दिखेगा ही नहीं.

एक्टर को हाल ही में हंगामा 2 में देखा गया था. फिल्म में उनके अलावा श‍िल्पा शेट्टी, परेश रावल और प्रण‍िता सुभाष भी थे. हंगामा 2 ने पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं किया लेक‍िन मीजान की एक्ट‍िंग पसंद की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details