दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मणिरत्नम का वेब सीरीज 'नवरसा' का टीजर आउट, 190 देशों में दिखेंगे जीवन के नौ रस - ayendra Panchapakesan

मणिरत्नम की वेब सीरीज 'नवरसा' का टीजर बीते दिन यानि शुक्रवार को आउट हो गया. जिसके बाद इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, इसमें कुल नौ एपिसोड है.

Mani Ratnam
190 देशों में दिखेंगे जीवन के नौ रस

By

Published : Jul 10, 2021, 8:54 AM IST

हैदराबाद : मणिरत्नम की वेबसीरीज 'नवरसा' को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है. मणिरत्नम की वेबसीरीज 'नवरसा' का टीजर बीते दिन यानि शुक्रवार को आउट हो गया. जिसके बाद इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, इसमें कुल नौ एपिसोड है. ये नवरस पर आधारित है. इस सीरीज को मणिरत्नम ने जयेंद्र पंचपकेसन के साथ मिलकर बनाया है.

बता दें कि नवरसा एंथोलॉजी सीरीज है. जिसे 190 देशों में 6 अगस्त 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. सीरीज को 9 अलग-अलग भावनाओं में बनाया गया है. जैसे- क्रोध, करुणा, घृणा, साहस, भय, प्रेम. हंसी, आश्चर्य और शांति. सभी एपिसोड्स को गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नांबियार, कार्तिक सुब्बुराज, हलिथा, शमीम पोनराम, कार्ति नरेन, रथिदान आर प्रसाद, अरविंद स्वामी और दिवंगत निर्देशक के.वी. आंनद द्वारा निर्देशित किया गया है.

ये भी पढ़ें :कविता को यूजर ने कहा- बूढ़ी घोड़ी...एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, हो गए हक्के- बक्के

गौरतलब है कि नेटफ्लिक्स ने अपना नया इंडियन अकाउंट बनाया है. जिसकी वजह से ट्विटर पर काफी हलचल मची है. इस अकाउंट का नाम नेटफ्लिक्स इंडिया साउथ है. इस अकाउंट से नेटफ्लिक्स ने मणिरत्नम की एंथोलॉजी वेब सीरीज नवरसा का टीज़र रिलीज़ किया है. इस टीज़र में एक टैगलाइन दी गई है. जिसमे लिखा है 9 स्टोरी 9 इमोशन. यह एक डेट अनाउंसमेंट टीज़र है जिसमे बताया गया है की 6 अगस्त 2021को यह वेब सीरीज आपको देखने को मिलने वाली है.

नवरसा' नेटफ्लिक्स पर आने वाली तमिल भाषा की वेबसीरीज है. ये सीरीज मणिरत्नम ने जयेंद्र पंचपकेसन के साथ मिलकर बनाई है. साथ ही ये सीरीज संबंधित बैनर मद्रास टॉकीज और क्यूब सिनेमा टेक्नोलॉजीज के माध्यम से प्रोड्यूस की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details