हैदराबाद : मणिरत्नम की वेबसीरीज 'नवरसा' को लेकर दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है. मणिरत्नम की वेबसीरीज 'नवरसा' का टीजर बीते दिन यानि शुक्रवार को आउट हो गया. जिसके बाद इसकी रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी, इसमें कुल नौ एपिसोड है. ये नवरस पर आधारित है. इस सीरीज को मणिरत्नम ने जयेंद्र पंचपकेसन के साथ मिलकर बनाया है.
बता दें कि नवरसा एंथोलॉजी सीरीज है. जिसे 190 देशों में 6 अगस्त 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. सीरीज को 9 अलग-अलग भावनाओं में बनाया गया है. जैसे- क्रोध, करुणा, घृणा, साहस, भय, प्रेम. हंसी, आश्चर्य और शांति. सभी एपिसोड्स को गौतम वासुदेव मेनन, बिजॉय नांबियार, कार्तिक सुब्बुराज, हलिथा, शमीम पोनराम, कार्ति नरेन, रथिदान आर प्रसाद, अरविंद स्वामी और दिवंगत निर्देशक के.वी. आंनद द्वारा निर्देशित किया गया है.