हैदराबाद :पति राज कौशल के निधन के बाद मंदिरा बेदी के लिए वक्त आसान नहीं है, लेकिन वह फिर से खुद को सामान्य करने में जुटी हुई हैं. टीवी सितारों से लेकर उनके फैंस तक उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी हिम्मत को बनाए रखा और अब मंदिरा अब धीरे-धीरे वापस नॉर्मल लाइफ की तरफ बढ़ रही हैं.
मंदिरा बेदी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से भावनात्मक ट्टीट किया. जिसमें उन्होंने अपने आगे के जीवन को चुनौतीपूर्ण बताया. 30 जून को 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म निर्माता राज कौशल का हार्ट अटैक से मौत हो गई था
हाल ही में मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टा पर एक फोटोज शेयर किया था. इंस्टा पर शेयर किए गए फोटो में वे सफेद टी शर्ट में दिखाई दे रही थी. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा 'आज से वापस काम पर'. मंदिरा बेदी ट्वीट पर उनके फैंस उन्हें वापस लौटने की बधाई दे रहें है.
ये भी पढ़ें :त्रिशाला दत्त ने मोनोकिनी ड्रेस में शेयर की तस्वीरें, समंदर किनारे दिखाई अदाएं
मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का 30 जून को 49 वर्ष की उम्र में आकास्मिक निधन हो गया था. पति के निधन के बाद से मंदिर पूरी तरह टूट गई थी. हालांकि अब मंदिर बेदी दोबारा काम शुरू कर रही है.
इंस्टा पर मंदिरा ने पोस्ट की तस्वीर बीते दिनों मुस्कुराते हुए शेयर की थी फोटो
बीते दिनों मंदिरा ने इंस्टाग्राम पर जिम वियर के कपड़ों में अपनी स्माइलिंग फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर कर वे लिखती हैं 'जब मेरी छोटी बच्ची वर्कआउट के बाद मुझे मुस्कुराने को कहती है तब एंडोमोर्फिन्स अपना काम करते हैं...मैं मना कैसे कर सकती हूं?' उन्होंने अपनी पोस्ट में इंस्पायरिंग हैशटेग्स #beginagain #ilovemondays भी ऐड किया था.
ये भी पढ़ें :Bhojpuri क्वीन रानी को रात भर नहीं आ रही नींद, एक्ट्रेस ने कहा - एक बार भरोसा टूट जाता है तो...
गौरतलब है कि फिल्म निर्माता राज कौशल ने कई फिल्मों में निर्देशन किया था जैसे शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी कभी' राज कौशल ने मंदिरा बेदी से शादी साल 1999 में थी. जिसके बाद साल 2011 में उनको एक बच्चा पैदा हुआ. जिसका नाम उन्होंने वीर रखा. साल 2020 में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया जिसका नाम तारा है.