हैदराबाद :सोशल मीडिया पर अगर आप अगर एक्टिव हैं तो आपको कब, क्या देखने को मिल जाए ये कोई बता नहीं सकता? कई बार तो चीजें चेहरे पर मुस्कान ला देगी. लेकिन, कई बार हैरानी भी होगी और सोचने पर भी मजबूर हो जाएंगे कि ऐसा कौन करता है भाई?. ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें एक कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के दौरान लैपटॉप पर काम करते हुए सब्जियां काट रहा है. सोशल मीडिया पर अब ये तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है और लोग भी जमकर मजे ले रहे हैं. लोग फोटो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
दरअसल, वायरल हो रही इस फोटो को ट्विटर पर @jawatannkosong नाम के यूजर ने शेयर किया है. फोटो के सात कैप्शन में लिखा है- Work From Home. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बैठा है और उसके सामने लैपटॉप रखा है. ये कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के दौरान अपने ऑफिस का काम कर रहा है. आप देखेंगे कि वहीं पास ही कर्मचारी के सामने ढेर सारी सब्जियां भी रखी हैं और वो लैपटॉप पर देखने के साथ-साथ सब्जियां भी काट रहा है. कर्मचारी ने शर्ट पहन रखी है और टाई भी लगाई हुई है.